logo

नितिन गडकरी और CM मनोहर लाल आज सोनीपत में करेंगे जनसभा

Mhara Hariyana News आएंगे नितिन गडकरी और CM मनोहर लाल:आज सेक्टर-15 ग्राउंड में होगी जनसभा; 2871.80 करोड़ से तैयार 5 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार शाम 5 बजे हरियाणा के सोनीपत में विभिन्न 5 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं पर 2871.80 …
 
नितिन गडकरी और CM मनोहर लाल आज सोनीपत में करेंगे जनसभा

Mhara Hariyana News

आएंगे नितिन गडकरी और CM मनोहर लाल:आज सेक्टर-15 ग्राउंड में होगी जनसभा; 2871.80 करोड़ से तैयार 5 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे

केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार शाम 5 बजे हरियाणा के सोनीपत में विभिन्न 5 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं पर 2871.80 करोड़ रुपए खर्च आया है। इस दौरान गडकरी सेक्टर-15 के ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

5 हजार के बैठने की व्यवस्था

मंत्री नितिन गडकरी हाइड्रोलिक कार से सोनीपत जनसभा में पहुंचेंगे। यहां पांच बजे उनके पहुंचने का समय तय किया गया है। पंडाल में 5 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। मंच पर मंत्री, सीएम समेत 13 वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था रहेगी। केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम के लिए सड़क से लेकर कार्यक्रम स्थल पर सात डीएसपी, 150 निरीक्षक व उप निरीक्षकों के साथ 1200 सिपाही व हवलदार तैनात रहेंगे।

इन सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

केन्द्रीय मंत्री सोनीपत में जनसभा के दौरान 2871.80 करोड़ रुपए से तैयार नेशनल हाइवे को आमजन को समर्पित करेंगे। इनमें से 3 सड़कें सोनीपत से होकर गुजरती हैं। इन सड़कों में जींद-गोहाना तक दो लेन नेशनल हाईवे एनएच-352 ए (50.505 किलोमीटर, लागत 132.55 करोड़ रुपए), भिवानी-मुंढाल-जींद तक दो लेन एनएच-709 ए (61.98 किलोमीटर, लागत 183 करोड़) और 136.25 करोड़ से तैयार 97.86 किलोमीटर झज्जर-लोहारू दो लेन एनएच-334 बी का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री द्वारा किया जाएगा।

इसी प्रकार यूपी-हरियाणा बॉर्डर-रोहणा तथा चार लेन एनएच-334 बी (पीकेजी-1) (40.220 किलोमीटर, 1020 करोड़ रुपणए) और एनएच-44 दिल्ली मुकरबा चौक से पानीपत तक जिसके अंतर्गत बहालगढ़ से पानीपत तक के 08 लेन मार्गी कार्य (46.500 किलोमीटर, लागत 1400 करोड़ रुपय) को भी लोगों को समर्पित करेंगे।

जनसभा में ये रहेंगे मौजूद

जनसभा के दौरान सीएम मनोहर लाल तो उपस्थित रहेंगे ही, जनसभा में देश के सडक परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्य मंत्री जनरल डा. वीके सिंह, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक, कृषि मंत्री जेपी दलाल, रोहतक सांसद अरविन्द शर्मा, भिवानी-महेन्द्रगढ सांसद धर्मवीर सिंह, करनाल से सांसद संजय भाटिया, हिसार से सांसद बृजेन्द्र सिंह सहित अनेक विधायक भाग लेंगे।

तैयारी पूरी, सुरक्षा कड़ी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। वीवीआईपी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े प्रबंध पुलिस की ओर से किए गए हैं। मंत्री और सीएम सोनीपत में जिन सड़कों से गुजरने वाले हैं, उनको पैचवर्क कर इस ्रपकार तैयार कर दिया गया है कि उनकी कार हिचकौले न खाए। सेक्टर-15 स्थित एचएसवीपी मैदान में आयोजित जनसभा तक बिना किसी बाधा के पहुंचे सके, इसके लिए सड़क मार्ग को दुरुस्त करवाने के साथ ही यातायात व्यवस्था ठीक रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनके आगमन के दौरान आम लोगों के वाहनों को वीवीआईपी रूट पर जाने से रोका जाएगा।

for more updates follow our mhara hariyana news page