logo

चार जिलों में जिप और ब्लॉक समिति के लिए मतदान जारी

Haryana Panchayat Election Live: , 27 को आएगा परिणाम
 
ele
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

Haryana Panchayat Election Live: , 27 को आएगा परिणाम
हरियाणा के चार जिलों में ब्लॉक समिति की 559 और जिला परिषद के 78 वार्डों की सीटों के लिए मतदान जारी है। फरीदाबाद में जिला परिषद की 10, फतेहाबाद में 18, हिसार में 30 और पलवल में 20 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।

अंतिम चरण के चुनाव मतदान में कुल 2226756 वोटर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे
बताया गया है कि पंचायती राज संस्थाओं के चार जिलों में होने जा रहे अंतिम चरण के चुनाव मतदान में कुल 2226756 वोटर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इनके लिए फरीदाबाद में 311,फतेहाबाद 629,हिसार में 1020 और पलवल में 702 बूथ बनाए गए हैं।


781 अति संवेदनशील मतदान केंद्र
इनमें 615 संवेदनशील और 781 अति संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं। इनमें हिसार जिला के 265 संवेदनशील और 360 अति संवेदनशील बूथ हैं,जबकि पलवल में 211 और 295, फरीदाबाद में 84 और 84 और फतेहाबाद जिला में 55 संवेदनशील और 42 बूथ अति संवेदनशील हैं।


चुनावों की मद्देनजर व्यापक प्रबंध किए गए
हरियाणा चुनाव आयोग के आयुक्त धनपत सिंह के मुताबिक चुनावों की मद्देनजर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सोमवार को ईवीएम का वितरण कर दिया गया है। टीमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव मतदान से पहले1396 संवेदनशील और अति संवेदनशील मतगान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात जाएगी।


27 नवंबर को होगी मतगणना
इन सीटों पर 581 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 250 महिलाएं और 331 पुरुष शामिल हैं। वहीं ब्लॉक समिति की सीटों पर 2208 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 963 महिलाएं और 1245 पुरुष हैं। इस मतदान के बाद हरियाणा के सभी जिलों का परिणाम 27 नवंबर को मतगणना प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषित होगा।

 चार जिलों में जिप और ब्लॉक समिति के लिए मतदान जारी, 27 को आएगा परिणाम
हरियाणा के चार जिलों में ब्लॉक समिति की 559 और जिला परिषद के 78 वार्डों की सीटों के लिए मतदान हो रहा है। फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में होने वाले इन चुनावों की तैयारियां हरियाणा चुनाव आयोग ने पूरी कर ली थी। इनमें फरीदाबाद में जिला परिषद की 10, फतेहाबाद में 18, हिसार में 30 और पलवल में 20 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।