logo

फतेहाबाद में मिला H3N2 इन्फ्लयूएंजा का केस, युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, निमोनिया की शिकायत से अस्पताल में था भर्ती

कोरोना के बाद H3N2 इन्फ्लयूएंजा की दस्तक से हर कोई सहमा हुआ है।
 
d
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa, फतेहाबाद। कोरोना के बाद H3N2 इन्फ्लयूएंजा की दस्तक से हर कोई सहमा हुआ है। खांसी जुकाम वाले इस वायरस का असर अब हरियाणा में दिखाई देने लगा है। फतेहाबाद में H3N2 वेरिएंट इन्फ्लयूएंजा का पहला केस मिला है। जिले के भूना खंड के गांव सिंथला के 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। युवक की तबीयत फिलहाल ठीक है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई रिस्क नहीं लेना चाहता, इसलिए रविवार को गांव में सैंपल लिए जाएंगे। युवक को Home isolate होम आइसोलेट कर दिया गया है। फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल की बात करें तो यहां कोई स्पेशल वार्ड या फ्लू सैंपलिंग की कोई खास तैयारी नहीं है।

दरअसल, युवक चार मार्च को हिसार के एक निजी अस्पताल में निमोनिया की शिकायत के बाद भर्ती हुआ था। ज्यादा दिक्कत होने पर उसके सैंपल लेकर H3N2 वेरिएंट इन्फ्लयूएंजा की जांच के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेज दिया था। 10 मार्च को ठीक होने पर उसे अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई थी। शनिवार देर रात ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग health Depatment का कहना है कि उनके पास इससे संबंधित कोई किट या फिर गाइडलाइंस नहीं आई हैं। वहीं गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज Home & Health minister Anil Vij ने बीते दिन ही स्पेशल फ्लू OPD शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। यहां तक कि फतेहाबाद में कोरोना टेस्टिंग किट भी पिछले कुछ महीनों से न होने के कारण सैंपलिंग नहीं हो पा रही है।