logo

गांवों और वार्डों पर 24 घंटे रहेगी प्रहरी की नजर, हर हलचल व हर शख्स का रिकार्ड रजिस्टर में करेंगे दर्ज

ग्राम तथा वार्ड प्रहरियों के कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए
 
s
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। गांवों  और वार्डों में नियुक्त किए गए सभी ग्राम प्रहरी तथा सहायक ग्राम प्रहरी अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाए व महत्वपूर्ण सूचनाएं एकत्रित कर संबंधित गांव में कानून तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय योगदान दें। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने आज  पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन परिसर में जिला भर के सभी गांवों तथा कस्बों के वार्डो में नियुक्त किए गए ग्राम प्रहरियों को संबोधित करने के दौरान दिए।

उन्होंने इस अवसर पर सभी ग्राम तथा वार्ड प्रहरियों के कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम तथा वार्ड प्रहरीयों को निर्देश दिए कि वे गांव की प्रत्येक गतिविधि तथा हलचल पर पैनी नजर रखें तथा महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त कर उच्च अधिकारियों को भेजें। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर सभी ग्राम तथा वार्ड प्रहरियों से कहा कि कि वे संबंधित थाना प्रभारी से भी बेहतर समन्वय स्थापित कर उन्हें भी पूरा सहयोग दें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राम प्रहरी संबंधित गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने में अवश्य कारगर साबित होंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रहरी के पास गांव से संबंधित पूरा रिकॉर्ड होगा गांव में पैदा होने वाले बच्चे से लेकर वृद्ध व्यक्ति तक तथा अच्छे से लेकर बुरे व्यक्ति तक का संपूर्ण रिकॉर्ड उक्त रजिस्टर में दर्ज होगा।

तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करेंगे

इसके अलावा उक्त गांव के संदिग्ध व्यक्तियों तथा विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों का भी पुलिस के पास पूरा रिकॉर्ड रहेगा तथा उन पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने इस अवसर पर सभी ग्राम तथा वार्ड प्रहरीयों को निर्देश दिए कि अगर उन्हें गांव में किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते हुए उचित कार्रवाई की जा सके ताकि उक्त गांव में किसी भी प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए।

कानून व्यवस्था बनाए रखने में देंगे योगदान

इस अवसर पर ग्राम तथा वार्ड प्रहरी कार्य योजना के जिला नोडल ऑफिसर डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन को ग्राम तथा वार्ड प्रहरी नियुक्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जहां भी ड्यूटी लगे वहां के जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर  उनसे महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे।

लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं होगी

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने इस अवसर पर कहा कि अच्छा कार्य करने वाले ग्राम तथा वार्ड प्रहरियों को समय-समय पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा परंतु काम में लापरवाही तथा कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एएसपी दीप्ति गर्ग, डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह ,ऐलनाबाद के डीएसपी विरेंद्र सिंह ,कालांवाली के डीएसपी यादराम तथा डीएसपी धर्मवीर सिंह व डीएसपी जय भगवान भी उपस्थित रहे।