logo

एक्टर Dilip Kumar को Bharat Ratna Dr. Ambedkar Award

दिलीप साहब के लिए सायरा बानो ने की भारत रत्न की मांग, बोलीं- वो हिंदुस्तान के कोहिनूर रहे हैं
 
yj


Mhara Hariyana News, New Delhi ।  सायरा बानो हाल ही में अपने पति Dilip Kumar  की तरफ से 'Bharat Ratna Dr. Ambedkar Award' लेने पहुंची थीं। मंगलवार को हुए इस इवेंट में एक्ट्रेस अवॉर्ड लेते वक्त अपने पति को याद कर रो पड़ी। सायरा ने कहा कि वो अभी भी उनके साथ यहां हैं। साथ ही उन्होंने दिवंगत एक्टर को कोहिनूर बताते हुए कहा कि उन्हें Bharat Ratna से भी सम्मानित किया जाना चाहिए।

अवॉर्ड लेते वक्त रो पड़ीं Saira

पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सायरा यूनियन मिनिस्टर रामदास अठावले से अवॉर्ड लेती दिख रही हैं। इसके बाद जैसे ही Ramdas Athawale ने Dilip Kumar  के बारे में बात की, सायरा रो पड़ीं। सायरा ने कहा कि यही वजह है वो कोई इवेंट अटेंड करना पसंद नहीं करती, क्योंकि इवेंट्स उन्हें इमोशनल फील करवाते हैं।

दिलीप साहब को बताया 'Kohinoor' of Hindustan

सायरा ने इवेंट में प्रेस से बात करते हुए कहा, दिलीप साहब 'Kohinoor' of Hindustan
 रहे हैं। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। वह अभी यहीं हैं। मेरी यादों में नहीं बल्कि सच में वह मेरे हर कदम पर मेरे साथ है। क्योंकि इसी तरह सोच कर मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं। मैं ऐसा कभी नहीं समझूंगी कि वो यहां नहीं हैं। वो मेरे पास हैं, हमेशा मेरा सहारा बनकर रहेंगे। मेरा कोहिनूर।"
Dilip Kumar का निधन 7 जुलाई 2021 को हुआ था
Dilip Kumar को हाल ही में 'भारत रत्न डॉ अम्बेडकर अवॉर्ड' के लिए नामांकित किया गया था। सायरा उनकी ओर से अवॉर्ड लेने मुंबई में एक इवेंट में पहुंची थीं। दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन 7 जुलाई 2021 को हुआ था। वो लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे।