logo

राजू श्रीवास्तव की सेहत पर खास दोस्त का बड़ा अपडेट, जानें फैंस से क्या बोले

Big update of a special friend on the health of Raju Srivastava, know what he said to the fans
 
Big update of a special friend on the health of Raju Srivastava, know what he said to the fans

Mhara Hariyana News
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव पिछले 9-10 दिनों से एम्स अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. इस बीच राजू के करीबी दोस्त अन्नू अवस्थी ने राजू की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
राजू श्रीवास्तव की सेहत पर खास दोस्त का बड़ा अपडेट, जानें फैंस से क्या बोलेराजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त हैं अन्नू अवस्थी.

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए राहत की खबर है. राजू की हालत में सुधार बताया जा रहा है. हास्य कलाकार और राजू श्रीवास्तव के पारिवारिक दोस्त अन्नू अवस्थी ने इस बात की जानकारी दी. कानपुर में शुक्रवार को अन्नू अवस्थी ने राजू श्रीवास्तव का मेडिकल बुलेटिन देते हुए बताया कि राजू पहले से बेहतर हैं.

अन्नू अवस्थी ने राजू भैया के स्वास्थ्य खराब होने पर उनके दीर्घायु होने की कामना के लिए कानपुर के पनकी धाम हनुमान मंदिर में हवन पूजन भी कराया था. कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने बताया कि राजू भैया के घर वालों से हमारी बात हुई है और अब उनके सेहत में पहले से काफी सुधार है.


कानपुर से बोल रहे हैं पहचान तो गए हो अन्नू अवस्थी बोल रहे हैं. इस अंदाज में अन्नू अवस्थी ने राजू श्रीवास्तव का मेडिकल बुलेटिन जारी किया. वह दिन में दो से तीन बार घर वालों से हाल-चाल लेकर मेडिकल बुलेटिन बना रहे हैं. बता दें कि अन्नू राजू श्रीवास्तव के अजीज और परिवारिक मित्र हैं और साथ ही हास्य कलाकार भी हैं.

अनु हास्य कलाकार के साथ ही साथ टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं. भाभी जी घर पर है सीरियल में अन्नू ने भगवती जी लड्डू के भैया और अंगूरी भाभी के साथ बेहतरीन किरदार निभाया है.


परिजनों से अपडेट लेकर सोशस मीडिया पर कर रहे शेयर
अन्नू राजू के स्वास्थ्य का हाल कानपुर वासियों को बताने के लिए एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर और व्हाट्सएप पर शेयर कर रहे हैं. अन्नू अवस्थी चाहते हैं कि राजू भैया के स्वास्थ्य की जानकारी कानपुर वासियों को सही और सटीक मिल सके. कल से लगातार अन्नू राजू के एम्स में मौजूद परिजनों के संपर्क में है और स्वास्थ्य का हाल ले रहे हैं.

राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य का हाल कानपुर की जनता के लिए जारी कर रहे हैं. अन्नू ने वीडियो में कहा कि कुछ देर पहले ही राजू भईया के परिवार से बातचीत हुई, कल से आज राजू की सेहत में और हुआ सुधार.

आप लोग उत्साहित हो जाइए और ईश्वर से प्रार्थना करते रहिए. अन्नू ने आगे कहा कि तुरंत की अपडेट दे रहा हूं आप लोग दुआ कीजिए कि राजू भैया जल्द से हमारे बीच हो. राजू श्रीवास्तव की लंबी उम्र के लिए दुआ करें अफवाह न फैलाएं, अफवाहों पर ध्यान ना दें.