logo

लाल सिंह चड्ढा’ के बाद ‘पठान’ के बायकॉट की मांग, सीएम के गुरू भाई को मिली धमकी

Demand for boycott of 'Pathan' after 'Lal Singh Chaddha', threat to CM's Guru Bhai
 
Demand for boycott of 'Pathan' after 'Lal Singh Chaddha', threat to CM's Guru Bhai

Mhara Hariyana News
शाहरुख की फिल्म पठान को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरूभाई साधू देवनाथ को एक शख्स ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है.
'लाल सिंह चड्ढा' के बाद 'पठान' के बायकॉट की मांग, सीएम के गुरू भाई को मिली धमकीशाहरुख की फिल्म पठान

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद अब बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म भी विवादों में छाई हुई है. शाहरुख खान अपनी अगले साल रीलीज होने वाली फिल्म पठान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब एक्टर की फिल्म को भी बायकॉट करने की मांग हो रही है. शुक्रवार को कच साधु समाज के प्रेसिडेंट ने दावा किया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक शख्स की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है. बता दें कि उन्होंने फिल्म पठान का बहिष्कार करने की मांग की थी.


शाहरुख की फिल्म पठान को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरूभाई साधु देवनाथ को जान सा मारने की धमकी मिली है. खबरों की मानें तो हाल ही में साधु देवगुरू ने कहा है कि वो जल्द से जल्द बचाऊ पुलिस स्टेशन में जिसने भी उनको सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी है उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करेंगे.

लोकल मीडिया से बातचीत के दौरान साधु देवनाथ ने अपने बयान में कहा है कि सलीम अली नाम का एक शख्स जो शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन है, उसने उनके ट्विटर पर पोस्ट किया है. आगे बताते हुए वो बोले कि वो शख्स शाहरुख खान की पीआर टीम से ताल्लुक रखता है. उसने ट्विटर पर मेरा कटा हुआ सिर पोस्ट किया था. ये उस ट्वीट के बाद हुआ जिसमें मैंने सनातनियों से शाहरुख की आने वाली फिल्म पठान का बहिष्कार करने की मांग की थी. जैसे आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए किया जा रहा है.


साधु ने क्यों की शाहरुख के फिल्म को बायकॉट करने की मांग?
साधु देवनाथ ने आगे कहा कि मुझे किसी भी फिल्म से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मुझे उन अभिनेताओं से सख्त परेशानी है जो भारतीय फैन फॉलोइंग बटोर के भारत देश के लिए ही आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. आगे आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की धमकी देने वाले इस शख्स के पीछे मौजूद गिरोह की जांच करें और इसकी तह तक जांच करें.

तीन-तीन फिल्में लेकर आ रहे हैं शाहरुख खान
बता दें कि शाहरुख खान बॉलीवुड में चार सालों के बाद कमबैक कर रहे हैं. वो अपनी तीन तीन फिल्मों के साथ जबरदस्त धमाका करने के लिए तैयार है. हाल ही में विवादों का शिकार हो रही उनकी पठान अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम किरदार में नजर आएंगे.