Entertainment: 9 जून को शादी के बधंन में बधं जाएगें नयनतारा और विग्नेश शिवन, वायरल हुआ वीडियो

Mhara Hariyana News, New Delhi:(Entertainment)
Entertainment newsबता दे की अब साउथ की सुपर स्टार एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है। दोनों आगामी 9 जून को शादी रचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।(Entertainment)
खास बात यह भी है की नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी का फंक्शन महाबलीपुरम के शेरेटन पार्क में होगा। बता दे की इस शादी समारोह में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।(Entertainment)
आजकल उनकी शादी का निमंत्रण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उनके एक फैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो निमंत्रण में ग्राफिक्स की मदद से एक जोड को दिखाया गया है, जो अंदर की ओर प्रवेश कर रहा है।(Entertainment)
बताया जा रहा है की साथ ही दोनों के शादी समारोह की लोकेशन और परिवार के नाम दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो के अनुसार, नयनतारा और शिवन की शादी एथनिक पेस्टल थीम पर बेस्ड होगी, जो चेन्नई के पास महाबलीपुरम के शेरेटन पार्क में होगी। फिल्म निर्माता ने अपनी शादी को लेकर आ रही खबरों की पुष्टि करते हुए 7 जून को इसकी आधिकारिक पुष्टि की थी।
Here is the Wedding invitation of #Nayanthara and @VigneshShivN. #Nayantharawedding #VigneshShivan #WikkyNayan pic.twitter.com/IlCZM8Q7hM
— jeanpierre (@Jeanpie77) June 7, 2022
(Entertainment)
आपको बता दें, नयनतारा और विग्नेश एक-दूसरे को साल 2015 से नानम राउडी धान की शूटिंग के दौरान से डेट कर रहे हैं और तब से उनके बीच इश्क चल रहा है और अब 7 साल बाद शादी के बंधन मे बंधने जा रहे हैं।
गॉडफादर में नजर आएंगी नयनतारा(Entertainment)
वहीं दूसरी और , बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें, तो वो जल्द ही चिरंजीवी की अपकिमंग फिल्म गॉडफादर में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
खास बात यह है की इस फिल्म में नयनतारा और सत्यदेव कंचरण भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। मोहन राजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण कोनिडेला प्रोडेक्शन और सुपर गुड फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है
(Entertainment)