logo

Happy Birthday: कभी कंटेस्टेंट के तौर पर ‘इंडियन आइडल’ शो में हार गई, आज हर बड़ी फिल्मों में नेहा कक्कड़ के गाने

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बालीवुड की ख्याति प्राप्त गायिका है। नेहा  कलर्स के फेमस शो 'ना आना इस देश मेरी लाडो' का टाइटल सॉन्ग भी गा चुकी हैं।
 
dv

Mhara Hariyana News, News Delhi।  नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बालीवुड की ख्याति प्राप्त गायिका है। नेहा  कलर्स के फेमस शो 'ना आना इस देश मेरी लाडो' का टाइटल सॉन्ग भी गा चुकी हैं।

साल 2008 में नेहा ने मीत ब्रदर्स के माध्यम से कंपोज किए गए एल्बम 'नेहा द रॉक स्टार' से गायकी के क्षेत्र में कदम रखा था। 


नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उन्होंने बहुत ही संघर्ष के बाद बॉलीवुड (Bollywood) में एक सफल प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।

लोग उन्हें सेल्फी क्वीन के नाम से बुलाते हैं. साल 2006 में हुए रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 2’ में बतौर कंटेस्टेंट नेहा कक्कड़ ने भाग लिया था।  

हालांकि इस शो में नेहा नहीं जीत पाई लेकिन उन्होंने अपने हौसले की उड़ान को अपने अंदर जिंदा रखा। आज वो एक से बढ़कर एक गाने फिल्मों के लिए गा रही हैं. 

नेहा आज अपना जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ शानदार बातें बताएंगे।


ऋषिकेश में हुआ जन्म
नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था।  नेहा को लोग इंडियन शकीरा के नाम से भी पुकारते हैं। उनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है जो कि एक गैर-सरकारी संस्था में काम करते हैं। उनकी मां का नाम नीति कक्कड़ है जो कि एक गृहिणी हैं। 

नेहा की बड़ी बहन हैं सोनू कक्कड़ जो कि खुद एक क्लासिकल सिंगर हैं। उनके भाई का नाम है टोनी कक्कड़ जो कि एक सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं. 

नेहा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के हौली पब्लिक स्कूल से की थी। जब वो ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रही थीं, उसी वक्त उन्होंने ‘इंडियन आइडल 2’ में बतौर प्रतिभागी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। वो जब महज 4 साल की ही थीं, उसी वक्त से वो भजन गाया करती थीं.

नेहा कक्कड़ का एक बॉयफ्रेंड था जिनका नाम हिमांश कोहली था।  वो एक अभिनेता हैं। दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया लेकिन बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया। नेहा कक्कड़ ने साल 2020 में अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से 24 अक्टूबर को शादी कर ली थी।  

बता दें कि, रोहनप्रीत सिंह भी पेशे से एक गायक हैं.

1000 से भी ज्यादा कर चुकी हैं लाइव शोज
नेहा कलर्स के फेमस शो ‘ना आना इस देश मेरी लाडो’ का टाइटल सॉन्ग भी गा चुकी हैं।  नेहा ने अब तक कई सारे हिट गाने बॉलीवुड को दिए हैं। वो अब तक कई तरह के लाइव शो के साथ ही जगराता भी कर चुकी हैं।  उन्होंने 1000 से भी ज्यादा लाइव शोज किए हैं. नेहा यूट्यूब पर भी काफी मशहूर हैं। 

नेहा कक्कड़ ने शाहरुख खान के लिए एक एल्बम लॉन्च किया था जो काफी हिट हुआ।  इसी एल्बम से वो रातों-रात स्टार बन गई थीं।  नेहा के फेमस गानों में ब्लू है रामा, वो एक पल, सेकंड हैंड जवानी, एसआरके एंथम, शैतान, जादू की झप्पी, बोतल खोल, मनाली टेरेंस, धतिंग नाच, सन्नी-सन्नी, पार्टी शोज बिंदास, आओ राजा शामिल है।