logo

MP: बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव को इंदौर पुलिस ने भेजा नोटिस

alleging fraud of Rs 20 lakh
 
hngh

Mhara Hariyana News

The troubles of Bollywood actor Rajpal Yadav, who played a comic role in the film, are not taking the name of ending in the allegation of cheating of 20 lakhs. फिल्म में हास्य भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव (Actor Rajpal Yadav) की 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.

It is being told that on the complaint lodged in Indore's Tukoganj police station regarding fraud, instructions have been sent to the actor to appear in 15 days by sending a notice. बताया जा रहा है कि इंदौर की तुकोगंज थाने में धोखाधड़ी को लेकर दर्ज शिकायत पर एक्टर को नोटिस भेजकर 15 दिन में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं. 

Actually, a builder Surendra Singh had given an application to the police and informed that film actor Rajpal Yadav took lakhs of rupees from his son in the name of sporting and advancing in the film industry,दरअसल, एक बिल्डर सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर इस बात की जानकारी दी थी कि फिल्म एक्टर राजपाल यादव ने उनके बेटे से फिल्म इंडस्ट्री में स्पोर्ट करने और आगे पहुंचाने के नाम पर लाखों रुपए लिए, 

But for the last many days, neither his son is being given any work in Bollywood by actor Rajpal Yadav, nor is he being helped in any way.लेकिन पिछले काफी दिनों से एक्टर राजपाल यादव के द्वारा न ही उनके बेटे को बॉलीवुड में कोई काम दिलवाया जा रहा है और न ही उसकी किसी तरह की कोई मदद की जा रही है.


At the same time, there was talk of returning lakhs of rupees who had been contacted by the actor in the past, but since then actor Rajpal Yadav is missing.वहीं, पिछले दिनों एक्टर से संपर्क कर लिए गए लाखों रुपए वापस करने की बात कही गई थी, लेकिन उसके बाद से एक्टर राजपाल यादव गायब हैं.

 Disturbed by this, the builder gave a complaint application to the Tukoganj police, the police has started investigation on the complaint application with immediate effect. इस बात से परेशान होकर तुकोगंज पुलिस को बिल्डर ने शिकायत आवेदन दिया, पुलिस ने शिकायती आवेदन पर तत्काल प्रभाव से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में स्पोर्ट करने के नाम पर ली मोटी रकम(He took a huge amount in the name of supporting his son in the film industry.)

The matter is of Tukoganj police station area. Builder Surinder Singh, who lives in Pratap Nagar of the city, has given a complaint application against actor Rajpal Yadav.
मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. यहां शहर के प्रताप नगर में रहने वाले बिल्डर सुरिंदरसिंह ने एक्टर राजपाल यादव के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है. 

The victim builder has told in the complaint that film actor Rajpal Yadav took lakhs of rupees from his son in the name of sporting and advancing in the film industry,पीड़ित बिल्डरने शिकायत में बताया है कि फिल्म एक्टर राजपाल यादव ने उनके बेटे से फिल्म इंडस्ट्री में स्पोर्ट करने और आगे पहुंचाने के नाम पर लाखों रुपए लिए, 


But for the last many days, neither his son is being given any work in Bollywood by actor Rajpal Yadav, nor is he being helped in any way. लेकिन पिछले काफी दिनों से एक्टर राजपाल यादव के द्वारा न ही उनके बेटे को बॉलीवुड में कोई काम दिलवाया जा रहा है और न ही उसकी किसी तरह की कोई मदद की जा रही है.

15 दिन में जवाब देने का नोटिस एक्टर को जारी(Notice issued to actor to reply in 15 days)

In the case, Sub Inspector Lalan Mishra says that Surendra Singh had complained against film actor Rajpal Yadav by giving an application recently. मामले में सब इंस्पेक्टर ललन मिश्रा का कहना है कि सुरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों एक आवेदन देकर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के खिलाफ शिकायत की थी. 

Due to this, a notice has been issued to him and he has been asked to reply in 15 days.उसी के चलते उन्हें नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब देने की बात कही गई है. 

At the same time, now it has to be seen what kind of answer Rajpal Yadav gives to Tukoganj police of Indore after 15 days, but such developments have come to the fore in Indore as well.
वहीं, अब देखना होगा कि राजपाल यादव 15 दिन बाद किस तरह का जवाब इंदौर की तुकोगंज पुलिस को देते हैं, लेकिन इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं.