राजू श्रीवास्तव की हालत क्रिटिकल, डॉक्टरों ने कहा- अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण

Mhara Hariyana News
राजू श्रीवास्तव की हालत क्रिटिकल, डॉक्टरों ने कहा- अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण
हाल ही में एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी नाजुक बनीं हुई है. डॉक्टरों ने इलाज के लिए अगले 24 घंटे का वक्त अहम बताया है.
राजू श्रीवास्तव की हालत क्रिटिकल, डॉक्टरों ने कहा- अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्णराजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. उनकी सेहत को लेकर हर रोज नई अपडेट सामने आती रहती है. मिली जानकारी के मुताबिक, सीनियर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. फिलहाल, उन्हें आईसीयू में न्यूरोकार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में वेंटीलेटर रखा गया है. फिलहाल, हालत में कोई सुधार नहीं दर्ज किया गया है. डॉक्टरों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रेन डेड की खबरों से डॉक्टरों ने इंकार किया है. इलाज के लिए अगले 24 घंटे का वक्त काफी अहम बताया है.
वहीं, इस बीच ये खबरें भी चल रही हैं कि राजू श्रीवास्तव के इलाज के लिए कोलकाता से डॉ एमवी पद्मा श्रीवास्तव को दिल्ली बुलाया गया है. डॉ श्रीवास्तव एम्स की ही न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर हैं. जो किसी काम के लिए कोलकाता गई हुई थीं. उनके जाने के बाद राजू श्रीवास्तव की हालत में बिगड़ी और जिसके बाद उन्हें परसो दिल्ली वापस बुला लिया गया है.