रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिलीज हुआ गाना ‘देवा-देवा’, आग से खेलते आए नजर
The song 'Deva-Deva' released from Ranbir Kapoor's film 'Brahmastra', was seen playing with fire
Aug 8, 2022, 14:56 IST

Mhara Hariyana News
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' काफी समय से चर्चा में है.
इस फिल्म से पहले एक गाना 'केसरिया' रिलीज हो चुका है और अब फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज कर दिया गया है.
रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का रिलीज हुआ गाना 'देवा-देवा', आग से खेलते आए नजर'देवा देवा' गाना हुआ रिलीज
अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म का पहले गाना ‘केसरिया’ हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया था. इस गाने में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच रोमांटिक मोमेंट्स को बखूबी शूट किया गया था. ये एक रोमांटिक गाना ता लेकिन अब फिल्म का दूसरा गाना ‘देवा-देवा’ भी रिलीज कर दिया गया है. गाने में रणबीर कपूर आगे से खेलते हुए नजर आ रहे हैं.