logo

Urfi Javed Traditional Looking Photos: सफेद सूट और नीला दुपट्टा कान में झुमके, गालों पर लाली, देख लोगों के लूट लिए दिल, पढ़े पूरी खबर

Urfi Javed Photos: उर्फी जावेद अपने स्टाइलिश, ग्लैमरस और यूनिक लुक को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं 
 
df

Mhara Hariyana News, New Delhi: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई उर्फी ने अब इस बार अपने लुक से लोगों को हैरान तो नहीं बल्कि लेकिन अपना दीवाना बना लिया।

सफेद सूट और नीला दुपट्टे मे उर्फी जावेद
शुक्रवार को उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां सफेद सूट में एंब्रॉयडरी वाला ब्लू दुपट्टा पहने उर्फी खूबसूरत लग रही थीं। वैसे तो उर्फी बेहद ग्लैमरस और फैशनेबल हैं लेकिन हर मौके पर वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आती हैं, वह बेहद खूबसूरत लगती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ और उन्होंने भारतीय परिधान में सभी का दिल जीत लिया।

साड़ी में भी खूबसूरत लगती हैं उर्फी

उर्फी जावेद कई मौकों पर साड़ी में भी स्पॉट होती रही हैं. लेकिन स्टाइलिश साड़ी में भी वो ग्लैमर का तड़का लगा देती हैं. 

कभी ब्लाउज के साथ करती हैं एक्सपेरीमेंट तो कभी जींस को ही बना लेती हैं पेटीकोट और उसी पर ही बांध लेती हैं खूबसूरत साड़ी. 
 
उर्फी ने मशहूर होने के लिए बेले खूब पापड़

उर्फी जावेद आज जिस मुकाम पर हैं, उन्होंने काफी लंबा सफर तय किया है। जब उर्फी 17 साल की हो गई तो उन्होंने घर छोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने बच्चों को पढ़ाने से लेकर कॉल सेंटर तक का काम किया और फिर वह मुंबई आ गईं।

  उसके बाद भी उसकी असली स्ट्रगल शुरू हुआ। उन्हें सीरियल दिए गए लेकिन उनमें उर्फी बहुत छोटे रोल में नजर आने लगी। इसके बाद बिग बॉस ओटीटी के जरिए उनकी किस्मत खुल गई।