logo

मुख्यमंत्री गहलोत ने आधी रात को दिये 25 RAS अधिकारियों के तबादले के आदेश, जाने किसका कहां हुआ तबादला

25 अधिकारियों में सात उपखंड अधिकारियों को भी बदला
 
s

Mhara Hariyana News, Jaipur, जयपुर। राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा Rajasthan Administrative Service के 25 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें सात उपखंड अधिकारियों के नाम भी शामिल है। 

केसरलाल मीणा होंगे बीकानेर नगर निगम आयुक्त
सरकार द्वारा जारी की गई तबादला सूची में आदेश के अनुसार केसरलाल मीणा Kesarlal Meena को बीकानेर नगर निगम आयुक्त, गोपाल राम बिरदा को कॉलेज शिक्षा में अतिरिक्त आयुक्त, अनिता मीणा को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में उपायुक्त एवं पदेन उपसचिव, वीरेन्द्र सिंह चौधरी को बूंदी अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग), चेतन चौहान को राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार बनाया गया है।

बीना महावर होगी भरतपुर की एडीएम
बीना महावर Bina Mahavar को एडीएम (शहर) भरतपुर, ओमप्रकाश विश्नोई-प्रथम को एडीएम, फलोदी, चांदमल वर्मा को स्थानीय निकाय विभाग में अतिरिक्त निदेशक, अंबालाल मीणा को जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड में ओएसडी, देवेन्द्र कुमार जैन को बीकानेर जिला परिषद में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन परियोजना अधिकारी (माड़ा) बनाया गया है।


राजेंद्र सिंह पाली में जिला आबकारी अधिकारी
राजेन्द्र सिंह चांदावत Rajendra Singh Chandawat को पाली में जिला आबकारी अधिकारी, अयूब खां को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, राजकुमार कस्वा को एडीएम धौलपुर, शिवपाल जाट को बाड़मेर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माड़ा), डॉ. पूजा सक्सैना को पाली में जिला रसद अधिकारी, सुशीला वर्मा Sushila Verma को बीकानेर एडीएम (शहर) बनाया गया है।

मुकेश कुमार मीणा द्वितिय को उपखंड अधिकारी एवं उप परियोजना अधिकारी- सहरिया विकास परियोजना शाहबाद(बारां), हर्षित वर्मा को कोटा उत्तर नगर निगम में उपायुक्त, मनीषा लेघा को भिनाय में उपखंड अधिकारी, मनीष कुमार को अलवर नगर परिषद में आयुक्त, रामजी भाई कलबी Ramji Bhai Kalbi  को गुढ़ामलानी उपखंड अधिकारी, प्रमोद कुमार को बायतू उपखंड अधिकारी, शिवा चौधरी को रायसिंह नगर उपखंड अधिकारी बनाया गया है।

मोनिका सामोर Monica Samor को भदेसर उपखंड अधिकारी व छत्रपाल चौधरी को सावर(अजमेर) उपखंड अधिकारी लगाया गया है। आदेश में कहा गया है कि जयपुर विकास प्राधिकरण उपायुक्त पद से 11 फरवरी को सुरेश चौधरी का किया गया तबादला निरस्त कर दिया है। इसके अलावा अयूब खां डॉ.भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एवं डॉ. नरेन्द्र चौधरी गोपालन निदेशक के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश तक संभालेंगे।


# RAS
# Ras transfer
# transfer list
# Ashok Gehlot
# Cm Ashok Gehlot
# rajasthan news
# rajasthan news in hindi