डीईईओ से मिला राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम से प्राथमिक शिक्षकों एवं स्कूलों की विभिन्न राज्य एवं जिला स्तरीय मांगों व समस्याओं के समाधान के लिये मिला।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान बंसीलाल झोरड़ ने बताया कि हमारी कुछ राज्य स्तरीय मांगें थी, जैसे कि नई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू करना, चिराग योजना को तत्काल प्रभाव से बंद करना, प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला व सामान्य तबादले अविलंब करना, वर्ष 2017 में लगे प्राथमिक शिक्षकों को स्थायी जिले आवंटित करना, दाखिलों से सम्बंधित पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को दूर करना, जेबीटी से टीजीटी के विभिन्न पदों पर पदोन्नति करना जिन पर मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम ने तुरंत ही उचित माध्यम से निदेशालय को भेजने की कार्यवाही जारी कर दी। संघ ने अधिकारी का इसके लिए आभार जताया।
प्रधान बंसीलाल झोरड़ ने जिला स्तरीय मांगों के बारे में बताया कि उनकी मुख्य मांगें, जिनमें जिले व खण्ड स्तर पर की जा रही अव्यवहारिक वैज्ञानिकिकरण, शिक्षकों से लिये जा रहे गैर शैक्षणिक कार्यों, अलग हाजिरी रजिस्टर, एलटीसी, एक्स ग्रेसिया, बिजली के बिल, एस सी, बी सी व बीपीएल बजट जारी करने, छात्रों की विभिन्न प्रोत्साहन राशियों बारे, विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं के कार्यन्वयन व निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के साथ उचित व्यवहार करना, एमडीएम की कुकिंग कॉस्ट व हेल्पर का मानदेय समय पर जारी करना थी। जिन पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने सकारात्मक रुख रखते हुए प्रतिनिधिमंडल को वैज्ञानिकिकरण करने बारे आश्वस्त किया कि जहां भी सरप्लस शिक्षक होंगे, उन्हें अधिक छात्र संख्या वाले स्कूल जिनमें शिक्षकों की कमी है, वहां लगाया जायेगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, शिक्षकों से लिये जा रहे गैर शैक्षणिक कार्यों बारे बताया कि निदेशालय के पत्र को जिले स्तर पर लागू करवाने के लिये आदेश जारी कर दिये जायेंगे। प्राथमिक शिक्षकों के अलग हाजिरी रजिस्टर बारे भी निदेशालय के आदेशों को सख्ती से लागू करवाने बारे पत्र जारी करने की बात कही।
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान बंसीलाल झोरड़, राज्य उपप्रधान राजकुमार कासनियां, महासचिव इंद्र जाखड़, सहसचिव सुनील कड़वासरा, वरिष्ठ उपप्रधान रिछपाल मानव, संगठन सचिव लखविंदर रतन, खण्ड प्रधान सिरसा महावीर न्योल, खण्ड प्रधान रानियां भगत सिंह न्योल, उपप्रधान भूपसिंह मौजूद रहे।