अगर आप भी किसी बिजनेज में अपना हाथ अजमाना चाहते हैं तो ये बिजनेस आपके सही है।
टिप्स -
भारत के घरों में आटे का इस्तेमाल लगभग हर दिन होता है. इसलिए फ्लोर मिल का बिजनेस एक अच्छा आइडिया हो सकता है जो आपको तगड़ा मुनाफा कमा कर दे.
टिप्स -
आपको बता दें कि आटे का इस्तेमाल हर घर की रसोई में होता है. वहीं मौजूदा समय में साधारण आटे के साथ-साथ मल्टीग्रेन आटा बनाने का भी चलन है.
टिप्स -
फ्लोर मिल के बिजनेस की शुरुआत आप अपनी छोटे या बड़े लेवल पर अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं. अगर आपके पास निवेश के लिए ज्यादा पैसे है तो आप अनाज पीसने और आटे की पैकिंग के लिए बड़ी मशीनें खरीद सकते हैं.
टिप्स -
वर्तमान में लोगों का रुझान ऑर्गेनिक फ्लोर की तरफ बढ़ा हुआ है. ऐसे में आप नए प्रयोग करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं.
टिप्स -
फ्लोर मिल में बेसिक आटे के साथ-साथ आप कई तरह के प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं. आप सीजन के अनुसार मक्का, बाजरा, रागी आदि का आटा भी तैयार करके बेच सकते हैं.
टिप्स -
इसके साथ आप छोटी मशीन लगाकर मसाले आदि पीसने का काम भी शुरू कर सकते हैं.
टिप्स -
इसमें आपको ज्यादा पूंजी का निवेश नहीं करना पड़ता है लेकिन कमाई डबल हो जाती है.
टिप्स -
इस तरह फ्लोर मिल के बिजनेस के जरिए आप हर महीने 30-50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं.
टिप्स -
खाद्य पदार्थों में बहुत ज्यादा मिलावट को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में भी अब लोग सीधे मिल से आटा खरीदने पर भरोसा करते हैं. इस तरह आप मार्केट में अपनी साख बना सकते हैं.