दिग्विजय और लगन बने लिए सात फेरे, आशीर्वाद देने पहुंचे वीआइपीज

जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता डा. अजय सिंह चौटाला के छोटे पुत्र दिग्विजय चौटाला और लगन रंधावा की शाही शादी धूमधाम से संपन्न हो गई। इस वीआइपी शादी में देश के विभिन्न राज्यों से अनेक गणमान्यों ने शिरकत की और नव दंपती को आशीर्वाद दिया।

दिग्विजय और लगन बने लिए सात फेरे, आशीर्वाद देने पहुंचे वीआइपीज

अपने छोटे भाई दिग्विजय की शादी में हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने जमकर ठुमके लगाए। वहीं दुष्यंत चौटाल की पत्नी ने अपने लाडले देवर को तैयार किया और उनकी आंखों में काजल लगाने की रस्म अदा की।

दिग्विजय और लगन बने लिए सात फेरे, आशीर्वाद देने पहुंचे वीआइपीज

इस हाई प्रोफाइल शादी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो और दिग्विजय के दादा चौ. ओमप्रकाश चौटाला तथा चाचा अभय सिंह चौटाला शामिल नहीं हुए। अभय सिंह इन दिनों हरियाणा में पदयात्रा निकाल रहे हैं। वहीं दादा बड़े चौटाला साहब भी नहीं पहुंचे। उनके स्थान पर उनके छोटे भाई रणजीत सिंह ने दादा के रूप में दायित्व निभाया और रस्में अदा की।

दिग्विजय और लगन बने लिए सात फेरे, आशीर्वाद देने पहुंचे वीआइपीज

इस वीआइपी शादी समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नवविवाहित वर वधु को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, विधानसभा अध्यक्ष और सरकार के और भी मंत्रियों ने शादी समारोह में पहुंचे।

दिग्विजय और लगन बने लिए सात फेरे, आशीर्वाद देने पहुंचे वीआइपीज

दिग्विजय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी लगन रंधावा का परिवार भी राजनीति से जुड़ा हुआ है। वे पंजाब से संबंध रखती है। उनके दादा जी पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इस शाही शादी में हरियाणवी व पंजाबी संस्कृति का सुंदर सामंजस्य देखने को मिला।

दिग्विजय और लगन बने लिए सात फेरे, आशीर्वाद देने पहुंचे वीआइपीज

इस शाही शादी में हरियाणवी व पंजाबी संस्कृति का सुंदर सामंजस्य देखने को मिला।

दिग्विजय और लगन बने लिए सात फेरे, आशीर्वाद देने पहुंचे वीआइपीज

इस वीआइपी शादी समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नवविवाहित वर वधु को आशीर्वाद दिया।