Bajaj Pulsar का नया लुक सबको आ रहा पसंद, अब ऐसे ही अपाचे से भिड़ेगी बाइक

इसके तेज रफ्तार को युवा काफी पसंद करते हैं। कंपनी ने इसमें बहुत ही पॉवरफुल इंजन लगाया है।

Bajaj Pulsar का नया लुक सबको आ रहा पसंद, अब ऐसे ही अपाचे से भिड़ेगी बाइक

जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। इसके फीचर्स भी काफी एडवांस हैं।

Bajaj Pulsar का नया लुक सबको आ रहा पसंद, अब ऐसे ही अपाचे से भिड़ेगी बाइक

इस बाइक में कंपनी ट्विन LED डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन की सेफ्टी के लिए अंडरबेली काउल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक एलईडी टेल लैंप जैसे फीचर्स ऑफर कर रही है

Bajaj Pulsar का नया लुक सबको आ रहा पसंद, अब ऐसे ही अपाचे से भिड़ेगी बाइक

इसके ब्रुकलिन ब्लैक शेड वाले वेरिएंट में कंपनी डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम भी दे सकती है।

Bajaj Pulsar का नया लुक सबको आ रहा पसंद, अब ऐसे ही अपाचे से भिड़ेगी बाइक

वहीं सिंगल-चैनल ABS के साथ इसमें तीन कलर ऑप्शन्स क्रमशः कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और ब्रुकलिन ब्लैक कलर आपको मिल सकते हैं।

Bajaj Pulsar का नया लुक सबको आ रहा पसंद, अब ऐसे ही अपाचे से भिड़ेगी बाइक

इस बाइक के इंजन और बांकी डिटेल्स के बारे में आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे।

Bajaj Pulsar का नया लुक सबको आ रहा पसंद, अब ऐसे ही अपाचे से भिड़ेगी बाइक

कंपनी की इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक बजाज पल्सर एन160 (Bajaj Pulsar N160) में आपको ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित फोर-स्ट्रोक इंजन मिलता है।

Bajaj Pulsar का नया लुक सबको आ रहा पसंद, अब ऐसे ही अपाचे से भिड़ेगी बाइक

इसकी क्षमता 15.7 बीएचपी की अधिकतम पावर और 14.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।

Bajaj Pulsar का नया लुक सबको आ रहा पसंद, अब ऐसे ही अपाचे से भिड़ेगी बाइक

वहीं इसके डुअल-चैनल एबीएस वैरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये तय की गई है।

Bajaj Pulsar का नया लुक सबको आ रहा पसंद, अब ऐसे ही अपाचे से भिड़ेगी बाइक

यह बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर और हीरो स्ट्रीम जैसी बाइक्स को मार्केट में टक्कर देगी।

Bajaj Pulsar का नया लुक सबको आ रहा पसंद, अब ऐसे ही अपाचे से भिड़ेगी बाइक

ऐसे में अगर आप स्पोर्टी लुक के साथ तेज रफ्तार वालो बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।