IRCTC की साइट से नहीं हो रहे हैं टिकट तो यहां जाकर करा सकते हैं

IRCTC

IRCTC की साइट से टिकट बुक नहीं होने पर रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने अस्‍थाई रूप में एक सुविधा दी है

Also Read

Indian Railway

तकनीकी खामी के चलते आईआरसीटीसी साइट से टिकट बुक न होने से परेशान यात्रियों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने अस्‍थाई रूप में एक सुविधा दी है

Indian Railway

नई सुविधा

जिससे यात्री इधर-उधर भटकने के बजाए सीधा इन स्‍थानों पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं. नई सुविधा पूरे देश लागू कर दी गई है.

Indian Railway

इनफॉर्मेशन एंड पब्लिकेशन

रेलवे बोर्ड के डायरेक्‍टर (इनफॉर्मेशन एंड पब्लिकेशन) शिवाजी सुतार के अनुसार टिकट बुक कराने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए देशभर तमाम रेलवे स्‍टेशनों पर पीआरएस ( पब्लिक रिजर्वेशन सिस्‍टम) के तहत अतिरिक्‍त टिकट विंडो खोले गए हैं

Indian Railway

टिकट बुक

जिससे यात्री जाकर टिकट बुक करा सकते हैं ये अतिरिक्‍त विंडो सामान्‍य पीआरएस में काउंटरों पर ही खोले गए हैं

दिल्‍ली वाले यहां कर सकते हैं रिजर्वेशन

उत्‍तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्‍ली में रेलवे स्‍टेशनों और टिकट काउंटरों पर अतिरिक्‍त काउंटर खोले गए हैं.

Indian Railway

नई दिल्‍ली स्‍टेशन

इनमें नई दिल्‍ली स्‍टेशन में दो, दिल्‍ली जंक्‍शन में दो, शाहदरा में एक, ओखला में एक, निजामुद्दीन स्‍टेशन में एक, सरोजनी नगर स्‍टेशन में एक, सब्‍जी मंडी स्‍टेशन में एक, कीर्ति नगर में एक और आजादपुर स्‍टेशन में एक अतिरिक्‍त काउंटर खोले गए हैं

Indian Railway