किलर लुक में तबाही मचाने आ रही है Mahindra Scorpio हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

दमदार इंजन और लुक में मचा रही भौकाल

अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 एसयूवी की कुल सेल 1,05,400 यूनिट्स रही है.

मारुति ने SUV सेगमेंट में दो नए मॉडल्स Maruti Fronx और Grand Vitara की एंट्री कराई है.

इस बीच महिंद्रा की स्कॉर्पियो ने भी बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 250% की ग्रोथ दर्ज की है.

बेस मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये होती है जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 16.81 लाख रुपये होती है

नई स्कॉर्पियो क्लासिक में अपडेटेड 2.2L टर्बो जेन 2 mHawk डीजल इंजन मिलता है.

Mahindra Scorpio N में 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं.

यह एसयूवी तीन ऑन-रोड ड्राइव मोड- जिप, जैप और जूम के साथ आता है.

यहां तक ​​कि इसमें 4×4 का भी ऑप्शन भी दिया गया है.

Mahindra Scorpio N की शुरुआती कीमत 13.05 लाख रुपये है