Maruti की इस सस्ती कार ने नए सेगमेंट में मचाई खलबली

दमदार इंजन के साथ मिलता हैं जोरदार माइलेज

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियां पूरे इंडिया में काफी पॉपुलर हैं.

यह कई सालों से आम आदमी के बजट के हिसाब से कारें लॉन्च कर रही है.

किफायती और माइलेज में अच्छी होने की वजह मारुति की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है.

इंडियन मार्केट में मारुति की एक ऐसी ही कार है

जो सालों से धड़ाधड़ तरीके से बिक रही है. यह कार मारुति वैगनआर है.

कुल मिलाकल वैगनआर का VXI मॉडल वैल्यू फॉर मनी यानी पैसा वसूल है.

कीमत

इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है.

998 सीसी इंजन 65.71बीएचपी की शक्ति और 89 एनएम का टार्क पैदा करता है.