क्यों एडवेंचर हॉलिडेज के लिए नॉर्थ इंडिया है बेस्ट, ये रही वजहें

नॉर्थ इंडिया यानी पूर्वोत्तर भारत न सिर्फ घूमने के लिहाज से बल्कि रोमांच से भरे सफर के लिए भी यात्रियों की पसंदीदा जगह माना जाता है.

यहां हम बताने जा रहे हैं कि क्यों नॉर्थ इंडिया एडवेंचर टूरिज्म के लिए बेहद खास है. जानें..

एंडवेंचर का शौक रखने वाले कैंपिंग, ट्रैकिंग और हरे-भरे पहाड़ों में गुफाओं का दीदार करना चाहते हैं तो उन्हें घूमने के लिए नॉर्थ इंडिया का रुख करना चाहिए.

ट्रिप में नेचर और एडवेंचर दोनों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको अरुणाचल के मिश्मी हील्स का दीदार करना चाहिए.

वाइल्ड लाइफ वाली ये जगह नेचर लवर्स के लिए जन्नत हैं.

बादलों से घिरा रहने वाला मेघालय धरती पर किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

बादलों की चादर से ढके रहने वाले पहाड़ों में कई गुफाए हैं और इन्हें देखना बेहतरीन एडवेंचर है.