logo

कोलंबिया के रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश हुआ, 8 लोगों की मौत

प्लेन कोलंबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेडेलिन में क्रैश हुआ।
 
कोलंबिया के रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश हुआ, 8 लोगों की मौत
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

कोलंबिया के एक रिहायशी इलाके में एक प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवाल सभी 8 लोगों की मौत हो गई। प्लेन कोलंबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेडेलिन में क्रैश हुआ। शुरूआती जानकारी के मुताबिक इंजन में आई खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

भारत ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए एयर सुविधा फॉर्म भरने की शर्त खत्म कर दी है। सरकार ने एक नोटिस जारी कर कहा कि अब भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को अब सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। ये फैसला सोमवार आधी रात से लागू हो गया है। अभी विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए यह फॉर्म भरना जरूरी था।

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में बेकाबू SUV एप्पल स्टोर में जा घुसी, एक की मौत​​​​​​
अमेरिका के मैसाचुसेट्स में सोमवार को एक बेकाबू SUV एप्पल स्टोर में जा घुसी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अभी तक पता नहीं चल सका है कि हादसा गलती से हुआ या इसके पीछे कोई साजिश थी।

ओडिशा के कोरई स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, 3 की मौत 4 लोग घायल

ओडिशा के कोरई स्टेशन पर सोमवार को एक मालगाड़ी के पटरी से उतर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव का काम चल रहा है।

बीजेपी की दिल्ली इकाई ने 11 बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए सस्पेंड किया
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने 11 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है। इन उम्मीदवारों पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है। दिल्ली बीजेपी ने बताया कि ये पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे थे। इस पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 11 उम्मीदवारों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

रक्षा मंत्री दो दिन के दौरे पर कंबोडिया दौरे पर जाएंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दो दिन के दौरे पर कंबोडिया जाएंगे। यहां वे भारत-आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान राजनाथ सिंह का संबोधन भी होगा। बैठक में भारत-आसियान साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलों की घोषणा भी हो सकती है।

पीएम मोदी आज 71 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देंगे

पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देंगे। इससे पहले पीएम ने दीपावली पर भी रोजगार मेले के तहत करीब 75 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर दिया था। दरअसल, पीएम ने इसी साल जून में केंद्र में खाली पड़े सभी पदों को 2023 के अंत तक भरने का निर्देश दिया था।