logo

Underpass में इंजीनियर के डूबने के बाद अब drainage में बहने से युवक की मौत; पांच किमी दूर मिला Dead Body

 
Underpass में इंजीनियर के डूबने के बाद अब drainage में बहने से युवक की मौत; पांच किमी दूर मिला Dead Body

Mhara Hariyana News, Banglore

बेंगलुरु में हो रही तेज बारिश लोगों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है। रविवार को जहां केआर सर्किल Underpass में भरे पानी में कार फंसने से इन्फोसिस की महिला कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई थी। 
वहीं, पानी में बहे एक अन्य युवक का Dead Body सोमवार को बरामद किया गया है। मृतक की पहचान केपी अग्रहारा के रहने वाले 32 साल के लोकेश के तौर पर हुई है।

अलग-अलग बताया जा रहा मौत का कारण
लोकेश की मौत पर पुलिस और परिवार का दावा अलग अलग है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि स्थानीय लोगों के मना करने के बावजूद लोकेश पानी की गहराई मापने के लिए उतरा था, लेकिन पानी का बहाव बहुत तेज था, जिससे वह बह गया। 
पुलिस ने कहा कि व्यक्ति का घर नाले के पास ही था। लोग उसे बराबर मना कर रहे थे, लेकिन वह जिद पर अड़ गया और बरसाती नाले में उतर गया। एक रिपोर्ट की माने तो कहा जा रहा है कि लोकेश ने शराब के नशे में था। 
वहीं, व्यक्ति के परिवार ने पुलिस के दावे का खंडन किया है। उनका कहना है कि वह गलती से बरसाती नाले में गिर गया। इससे वह बह गया और मौत हो गई। 

अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि Dead Body करीब 5 किलोमीटर दूर मैसूर रोड पर स्थित बतरायणपुर के पास मिला। घटना को लेकर केम्पापुरा थाना पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

Underpass में कार के डूबने से महिला की हुई थी मौत
गौरतलब है, इससे पहले शहर के केआर सर्किल स्थित Underpass में कार के डूबने से उसमें सवार भानुरेखा नाम की एक युवती की मौत हो गई थी। उसकी उम्र महज 22 साल थी। युवती इन्फोसिस में काम करती थी। 
वह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से अपने परिवार के साथ बेंगलुरु घूमने आई थी। हालांकि, परिवारवालों को फायर विभाग के कर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया था।
 
इस मामले में, पुलिस ने बेंगलुरू निकाय एजेंसी के इंजीनियरों और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतका भानुरेखा के रिश्तेदार बतूला संदीप की शिकायत के आधार पर हलासुरु गेट पुलिस ने मामला दर्ज किया है।