'फुल स्पीड में थी कोरोमंडल Express, रोकना संभव नहीं था', ओडिशा ट्रेन हादसे पर Railवे का बयान

Mhara Hariyana News, Odisha
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे हुए भयानक Rail हादसे में अब तक 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों यात्री घायल हैं। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा और इसी बीच भारतीय Railवे का बयान भी सामने आ गया है।
Railवे की तरफ से कहा गया है कि ट्रेन नंबर 12481 कोरोमंडल Express बहानगा बाजार Station के (शालीमार-मद्रास) मेन लाइन से गुजर रही थी, उसी वक्त अप लूप लाइन पर वो मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन पूरी रफ्तार (फुल स्पीड) में थी और उसे Station पर रोकना संभव नहीं था। इसका Result ये हुआ कि 21 कोच डीRail हो गए और 3 कोच डाउन लाइन पर चले गए।
हर Station पर दूसरी ट्रेन पास कराने के लिए लूप लाइन होती है। बहानगा बाजार Station पर अप और डाउन, दो लूप लाइन हैं। किसी भी ट्रेन को लूप लाइन पर तब खड़ा किया जाता है, जब किसी ट्रेन को Station से पास कराया जाना हो।
इसी समय डाउन लाइन की ट्रेन 12864 यशवंतपुर-हावड़ा Express बहानगा बाजार Station से गुजर रही थी और उसकी कोरोमंडल से टक्कर हो गई। इसके बाद हावड़ा Express के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। Railवे की तरह से बताया गया है कि कोरोमंडल Express में 1257 लोगों ने रिजर्वेशन कराया था जबकि हावड़ा यशवंत पुर Express में 1039 लोगों ने रिजर्वेशन कराया था।
बहानगा बाजार Station पर भी कोरोमंडल Express और यशवंतपुर हावड़ा Express को पास कराने के लिए मालगाड़ी को कॉमन लूप लाइन पर खड़ा कराया गया था। कोरोमंडल Express तेज रफ्तार से मेन अप लाइन से गुजर रही थी। उस समय डाउन लाइन से यशवंतपुर-हावड़ा Express भी गुजर रही थी।
बहानगा बाजार Station पर स्टॉपेज नहीं
बहानगा बाजार Station पर इन ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है। ऐसे में दोनों ही ट्रेन की रफ्तार तेज थी। बहानगा बाजार Station से गुजर रही कोरोमंडल Express अचानक पटरी से उतर गई। पटरी से उतरी कोरोमंडल Express के कुछ डिब्बे मालगाड़ी से जा भिड़े। हादसे के समय डाउन लाइन से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा Express के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतरी कोरोमंडल Express की चपेट में आ गए।
हादसा भुवनेश्वर Railवे Station से करीब 171 किलोमीटर और खड़गपुर Railवे Station से करीब 166 किलोमीटर दूर स्थित बालासोर जिले के बहानगा बाजार Station पर हुआ।
तत्काल मौके पर भेजी गई रिलीफ वैन
हादसे की जानकारी मिलते ही Rail महकमा एक्शन में आ गया। Railवे के मुताबिक सूचना मिलते ही एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन के साथ ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके की ओर रवाना करने के आदेश दिए गए। खड़गपुर, भद्रक, टाटानगर, संतरागाची, खुर्दारोड और बालासोर Station से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन को मौके की ओर रवाना किया गया।