logo

दूध के टैंकर की आटो से सीधी टक्कर, भीषण हादसे में 10 की मौत

 
दूध के टैंकर की आटो से सीधी टक्कर, भीषण हादसे में 10 की मौत
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Fatehpur
फतेहपुर के जहानाबाद इलाके में चौडगरा-घाटमपुर मुगलमार्ग पर चिल्ली मोड़ पर मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे दूध के tanker और Auto की सीधी भिड़ंत हो गई। Accident इतना भीषण था कि Auto के परखच्चे उड़ गए। नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची ने कानपुर के हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में एक परिवार भी शामिल है, जोकि सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर देहात से आ रहा था।

इटावा जिले की फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी निवासी अनिल (38) की कानपुर देहात थाना क्षेत्र के मूसानगर में ससुराल है। वह परिवार के साथ करीब 15 दिन से ससुराल में थे। अनिल के बड़े भाई सुरेश के पुत्र शिवा की जहानाबाद थाने के लालूगंज निवासी मुन्ना लाला की बेटी के साथ मंगलवार को सगाई होनी थी। 

सगाई में शामिल होने के लिए अनिल (38), पत्नी यशोदा (35), बेटी पल्लवी (7), सौम्या (5), बेटा लव (छह माह), दिल्ली निवासी नाना अशर्फीलाल (60), ससुर बहादुर (52) Auto से लालूगंज जा रहे थे। इनके अलावा Auto में कानपुर देहात के गजनेर निवासी फरहान व उनकी पत्नी शहनाज व पुत्री इनायत (2) भी सवार थे। Auto घाटमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटद्वार निवासी चालक अर्जुन सैनी (26) चला रहा था।

Auto जब चिल्ली मोड़ पर पहुंचा तभी चौडगरा से घाटमपुर मार्ग की ओर जा रहे तेज रफ्तार tanker ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे Auto के परखच्चे के उड़ गए। हादसे में सौम्या और बहादुर को छोड़कर सभी की मौके पर ही मौत हो गई। tanker छोड़कर चालक भाग निकला। दोनों घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान सौम्या ने भी दम तोड़ दिया। 

फतेहपुर के जहानाबाद में चिल्ला मोड़ के पास Accident
मूसानगर के रसूलपुर गांव निवासी बहादुर (55) की बेटी जशोदा (35) की शादी इटावा के बंगाली कालोनी निवासी अनिल के साथ हुई थी। जशोदा अपने परिवार और अनिल के नाना अशर्फी लाल के साथ दिल्ली से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पांच दिन पहले रसूलपुर गांव आई थी। बहादुर की बहन किरन ने बताया कि भाई अपनी बेटी के परिवार और रिश्तेदार के साथ मंगलवार को फतेहपुर के जहानाबाद निवासी एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में जा रहे थे। 
 
सभी लोग सवारी वाहन से कानपुर नगर के घाटमपुर पहुंचे। वहां से एक Auto पर बैठकर जहानाबाद जा रहे थे। जहानाबाद के चिल्ला मोड़ के पास तेज रफ्तार दूध tanker ने Auto में टक्कर मार दी। हादसे में Auto पर सवार बहादुर की बेटी जशोदा, दामाद अनिल (38), नाती लव उर्फ छोटू (छह माह), नातिन पल्लवी (7) व अशर्फीलाल (60) की मौत हो गई। 

बहादुर घायल हो गए। इन सभी के घर से निकलने के दो घंटे बाद ही पांच लोगों की मौत की खबर मिली तो परिवार के लोग बेहाल हो गए। घटना के बाद परिवार व गांव के कई लोग मौके पर रवाना हो गए। इससे गांव में सन्नाटा पसर गया। किरन ने बताया कि परिजन व रिश्तेदार पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को मृतकों के शव लेकर गांव आएंगे।

भगवान अब कैसे जिंदा रहेंगे, शादी बन गई काल
मूसानगर में बहादुर की बहन किरन ने बताया कि सभी पत्थर काटने का काम करते हैं। सिलबट्टा, चकिया आदि बनाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। हादसे से बाद सब कुछ बर्बाद हो गया है। पांच दिन पहले ही रिश्तेदार घर पर आए थे। किरन परिजनों को याद कर रोते हुए बेसुध हो जा रही थी। होश में आने के बाद कहती है कि भगवान अब कैसे जिंदा रहेंगे। शादी काल बनकर आई। हादसे ने सभी की जान ले ली। 
 
बीते साल भी बची थी परिवार की जान
दो नवंबर 2022 को अनियंत्रित ट्राला कार से टकराकर बहादुर के घर में घुस गया था। इससे उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन घर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बच गए थे। किरन ने बताया कि उनका घर सड़क से बहुत गहराई में है और कच्चा भी है। कई बार मुगल रोड से वाहन अनियंत्रित होकर में घर में घुस जाते हैं।

साथ ही आसपास और भी लोगों के घर गहराई में हैं। इससे जान का खतरा हमेशा बना रहता है। आवास के लिए आवेदन बहुत बार किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आवास के साथ उनकी जगह पर मिट्टी की पुराई कराकर सड़क के समतल किया जाए, ताकि हादसे न हो सकें।

केंद्रीय व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने जताया दुख
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद के लिए कहा है। वहीं, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि Accident दुखद है। मृतकों के परिजनों के साथ उनकी संवेदना है। प्रदेश सरकार दुख की घड़ी में परिजनों के साथ है। घायलों के इलाज पर लगातार नजर रखी जा रही है।