Accident का असर: किसी को पानी की जगह दिख रहा Blood तो किसी की मर गई भूख; Rescue में लगे लोगों की ऐसी है हालत

Mhara Hariyana News, New Delhi
ओडिशा के बालासोर जिले में हाल ही में हुए भयावह Train Accident में कई जिंदगियां मौत के आगोश में चली गई। इस Accident के बाद कई ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं जो दिल दहला देने वाली हैं। इस Accident में कई लोगों ने अपनों को खो दिया।
Accident के चश्मदीदों ने वहां के डरा देने वाला मंजर बयां किया था। अब NDRF के डीजी ने कुछ ऐसा बताया है जो बेहद हैरान कर देने वाला है। उन्होंने बताया है कि दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान में लगाए गए NDRF Workers की हालत बेहद खराब है। उन्हें पानी की जगह Blood दिखाई दे रहा है।
वहीं, कई Workers ने बताया है कि इस Accident के खौफनाक मंजर देखने के बाद उन्हें भूख लगना बंद हो गई है। NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया कि उन Workers की काउंसलिंग कराई जा रही है।
भारत के इतिहास की सबसे बड़े रेल Accident में शुमार इस दुर्घटना में बचाव अभियान में नौ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को तैनात किया गया था। इसमें कम से कम 278 लोग मारे गए थे और 1100 से अधिक घायल हुए थे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, NDRF ने 44 पीड़ितों को बचाया और 121 शवों को बरामद किया है।
ऐसी हो गई है बचाव अभियान में लगे Workers की हालत
डिजास्टर रिस्पॉन्स के लिए कैपिसिटी बिल्डिंग विषय पर वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बल के महानिदेशक करवाल ने कहा कि मैं बालासोर Train दुर्घटना के बाद बचाव अभियान में शामिल अपने Workers से मिला। उनसे वार्ता के दौरान किसी ने मुझे बताया कि जब भी वह पानी देखते हैं तो उन्हें Blood का भ्रम होता है।
वहीं, एक अन्य ने कहा कि इस बचाव अभियान के बाद उनकी भूख ही मर गई है। उनका खाना खाने का भी मन नहीं होता।
कराई जा रही काउंसलिंग
NDRF के महानिदेशक ने आगे कहा कि बल ने बचाव और राहत अभियान से लौटने पर अपने Workers के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श और मानसिक स्थिरता पाठ्यक्रम शुरू किया है। ऐसे काउंसलिंग सेशन हमारे Workers के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं।
विशेष रूप से उन Workers के लिए जो आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत अभियान चलाते हैं। बीते साल से अब तक इस बारे में कराए गए विशेष अभ्यास के बाद अनुमानित 18,000 Workers में से लगभग 95 प्रतिशत बचावकर्मी फिट पाए गए।
शुक्रवार को हुआ था हादसा
ओडिशा के बालासोर के शुक्रवार को बहनागा बाजार में Train हादसा हो गया था। रेल Accident में जान गंवाने वालों की संख्या 278 हो गई है। वहीं, 1100 लोग घायल हुए हैं। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और अन्य घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
PM नरेंद्र मोदी हालातों का जायजा लेने खुद ओडिशा पहुंचे थे। पीएम ने घायलों और मृतकों के परिजनों से बात की थी। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है और सीबीआई Accident की जांच कर रही है।