साल 2011 के बाद हुईं आठ बड़ी Rail दुर्घटनाएं, Odisha हादसे ने यूपी के पुखरायां के 2016 हादसे की दिलाई याद

Mhara Hariyana News, New Delhi
Odisha के बालासोर जिले में बहानागा Railवे Station के पास शुक्रवार को एक भीषण Train Accident हो गया। Station के पास तीन Trains की आपस में टक्कर हो गई। Odisha के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने शुक्रवार देर रात बताया कि Rail हादसे में 233 लोगों की मौत हुई है और 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। यह 2016 के बाद सबसे बड़ा Accident है।
साल 2012 से अब तक सात ऐसे बड़े Rail हादसे हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर Rail हादसे उत्तर प्रदेश में हुए थे। आइए एक नजर डालते हैं पिछले 10 साल में हुए प्रमुख Rail हादसों पर, जिसने Rail यात्रियों के मन में डर पैदा कर दिया।
पिछले 10 साल में हुए प्रमुख Rail हादसे इस प्रकार हैं :-
वर्ष 2011: सात जुलाई 2011 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में छपरा-मथुरा Express की एक बस से टक्कर हो गई थी। इस घटना में 69 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई अन्य घायल भी हुए थे। यह Accident देर रात 1.55 बजे हुआ था। बताया जाता है कि Train काफी तेज गति पर थी और क्रॉसिंग पर बस से टकराने के बाद उसे आधा किलोमीटर तक घसीटती चली गई।
वर्ष 2012 : 22 मई को हुए Rail हादसे में एक मालगाड़ी और हुबली-बैंगलोर हम्पी Express आंध्र प्रदेश के करीब टकरा गई थी। Train के चार डिब्बों के पटरी से उतरने और उनमें से एक में आग लगने के कारण लगभग 25 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 43 घायल हो गए थे।
वर्ष 2014 : 26 मई को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर इलाके में गोरखपुर की ओर जा रही गोरखधाम Express खलीलाबाद Station के पास रुकी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे उस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा घायल हो गए थे।
वर्ष 2016 : 20 नवंबर को इंदौर-पटना Express 19321 के 14 कोच उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से 100 किमी दूर पुखरायां के करीब पटरी से उतर गए थे, इस हादसे में 150 यात्रियों की मौत हो गई थी और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
वर्ष 2017 : 23 अगस्त को दिल्ली की ओर आ रही कैफियत Express के नौ डिब्बे उत्तर प्रदेश के औरैया के पास पटरी से उतर गए, जिससे करीब 70 लोग घायल हो गए थे।
वर्ष 2017: 18 अगस्त को पुरी-हरिद्वार उत्कल Express उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई थी, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 60 अन्य घायल हो गए थे।
वर्ष 2022: 13 जनवरी को बीकानेर-गुवाहाटी Express के करीब 12 डिब्बे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार क्षेत्र में पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 36 अन्य घायल हो गए थे।
वर्ष 2023: यह अब तक का सबसे बड़ा Rail Accident है। दो जून को Odisha के बालासोर जिले में कोरोमंडल Express और बेंगलुरु-हावड़ा Express के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से हुए इस Rail हादसे में 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं।