Tractor से उछलकर गिरे 4 लोगों पर पलटा ट्रालक़, मौत:लिफ्ट लेकर बैठे थे, नीचे दबने से मौके पर ही दम तोड़ा
Mhara Hariyana News, Palli
तेज रफ्तार ट्राले ने आगे चल रहे Tractor को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि Tractor में बैठे 5 लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे।
चारों ट्राले के पिछले हिस्से के नीचे दब गए और मौत हो गई। जानकारी के अनुासार चारों लिफ्ट लेकर Tractor में बैठे थे। वहीं, हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया है।
हादसा Sumerpur थाना क्षेत्र के नेतरा गांव के पास हुआ
हादसा शुक्रवार सुबह पाली जिले के Sumerpur थाना क्षेत्र के नेतरा गांव के पास हुआ। Sumerpur CO रजत विश्नोई ने बताया कि हाईवे से केमिकल के कट्टों से भरा ट्राले और उसके आगे Tractor गुजर रहा था। तेज स्पीड के कारण ट्राले ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और Tractor को टक्कर मार दी।
Tractor में लिफ्ट लेकर बैठे थे चारों
Sumerpur SHO रामेश्वर भाटी ने बताया कि बिठिया गांव निवासी सवाराम देवासी Tractor लेकर रानी से Sumerpur की तरफ आ रहा था। इस दौरान रास्ते में भीमाराम, राणाराम, भारत और हीराराम लिफ्ट लेकर Tractor पर Sumerpur आने के लिए बैठे। घटना की जानकारी मिलने पर Sumerpur विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ट्राले के नीचे दबे लोग
हादसे में बेकरिया थाना क्षेत्र के पीपला गांव निवासी राणाराम (28), हीरालाल (17) पुत्र मेहसुलाल गेमती, बेकरिया गांव निवासी भारत (18) पुत्र मोहनलाल गेमती और बिठिया गांव निवासी Tractor ड्राइवर सवाराम देवासी की मौत हो गई।
हादसे में बेकरिया थाना क्षेत्र के पीपला गांव निवासी भीमाराम (19) पुत्र मेहसुलाल गेमती घायल हो गया। जिसका Sumerpur हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।