logo

रेवाड़ी में ट्रॉलों की टक्कर में दो की मौत, एक में लगी आग तो जिंदा जला क्लीनर, ड्राइवर की अस्पताल में ले जाते मौत

 
रेवाड़ी में ट्रॉलों की टक्कर में दो की मौत, एक में लगी आग तो जिंदा जला क्लीनर, ड्राइवर की अस्पताल में ले जाते मौत
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Rewari
रेवाड़ी जिले में माजरा के पास दो ट्रॉलों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे के बाद एक trolla में भीषण आग लग गई, जबकि दूसरा trolla डिवाइडर कूदकर दूसरी साइड जाकर टकरा गया। हादसे में एक trolla सवार क्लीनर की जलने से मौत हो गई, जबकि दूसरे trolla के चालक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, मरने वालों में यूपी के जिला रामपुर निवासी बिरेन्द्र व हरियाणा महेन्द्रगढ़ जिला निवासी दीपक शामिल है। बिरेन्द्र सिंह अपने trolla लेकर नारनौल से रेवाड़ी की तरफ आ रहा था। इसी दौरान खोल थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रेवाड़ी-जैसलमेर नेशनल हाईवे नंबर-11 पर गांव माजरा के समीप रोड़ियों से भरे दूसरे trolla से टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद रोड़ी से भरे trolla में भीषण आग लग गई।

आगजनी के बाद trolla चालक केबिन से कूद कर बाहर निकलने में कामयाब हो गया, लेकिन उसमें बैठा क्लीनर दीपक अंदर ही फंस गया। देखते ही देखते केबिन पूरी तरह जल गया और उसके अंदर फंसे दीपक की जलने के कारण मौत हो गई।

दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची
सूचना के बाद दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरी तरफ एक्सीडेंट में लगी चोट के कारण गंभीर रूप से घायल बिरेन्द्र को तुरंत रेवाड़ी स्थित ट्रॉमा सेंटर लेकर आया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

जांच के बाद पता चलेगा असली कारण
Police के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना कौन से चालक की गलती के कारण हुई है। दुर्घटना एक दूसरे को ओवरटेक करते समय हुई है। रात को दुर्घटना के कारण हाईवे पर यातायात रूक गया और जाम की स्थिति बन गई।

Police ने दोनों वाहनों को हाईवे से हटवा कर यातायात सुचारु किया। फिलहाल Police शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है। अभी किसी भी चालक के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है।