logo

नहर में डूबने से दो युवकों की मौत, बरामद हुए शव

 
नहर में डूबने से दो युवकों की मौत, बरामद हुए शव

Mhara Hariyana News, Hisar 
Hisar के मंगाली से दाहिमा गुजरने वाली BNC माइनर में डूबने वाले दो युवकों को शव स्याहड़वा Pump House के बरामद हुए हैं। दोनों की आयु करीब 18 साल है। Hisar के गांव पनिहार निवासी Sonu अपनी मौसी के लड़के Pankaj के साथ नहर में नहाने गए थे। तेज बहाव के कारण नहर में डूब गए। गोताखोरों ने रविवार देर शाम तलाश शुरू की थी। एक शव देर रात तथा दूसरा शव सोमवार की सुबह मिला।

जींद निवासी Pankaj नहर JEE एडवांस का Paper देकर अपनी मौसी के घर पनिहार आया था
जानकारी के अनुसार जींद निवासी 18 वर्षीय Pankaj रविवार 4 जून को JEE एडवांस का Paper था। Paper देने के बाद Pankaj अपनी मौसी के घर गांव पनिहार आ गया। Pankaj अपनी मौसी के लड़के 18 वर्षीय Sonu के साथ बाइक पर सवार होकर निकला था। दोनों नहर पर नहाने के लिए गए थे। मंगाली से दाहिमा मार्ग पर दोनों नहर में नहाने चले गए। तेज बहाव में दोनों बह गए।

मौसी के लड़के Sonu के साथ नहर में नहाने गया था
सड़क किनारे मोटर साइकिल तथा कपड़ों को संदिग्ध हालत में देखकर किसी राहगीर ने Police को फोन किया। मंगाली चौकी Police ने कपड़ों से मिले दस्तावेज के आधार पर परिजनों को बुलाया। जिसके बाद दोनों की खोज शुरु की।

कई घंटे तक दोनों के शव नहीं मिले। Police ने गोताखोरों को बुलाकर नहर में दूर तक तलाश कराई। बाद में Police ने स्याहड़वा के पास Pump House में जाकर गोताखोरों से जांच कराई। जिसमें दोनों के शव कुछ दूरी पर बरामद हुए। Police ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है।