logo

आगरा में बवाल: पुलिस पर भारी पड़े संत्सगी, लाठी-डंडों के हमले से एसओ सहित कई पुलिस कर्मी घायल, बैकफुट पर पुलिस

 
आगरा में बवाल: पुलिस पर भारी पड़े संत्सगी, लाठी-डंडों के हमले से एसओ सहित कई पुलिस कर्मी घायल, बैकफुट पर पुलिस

Mhara Hariyana News, Agra : ताजनगरी आगरा के दयालबाग क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने गई Police-प्रशासन की Team पर सत्संगियों ने हमला बोल दिया। satsanghi लाठी-डंडे लेकर Police के सामने आ गए। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। satsanghi Police Team पर टूट पड़े। Police जब तक बल प्रयोग करती तब तक satsanghi लाठियां बरसानी शुरू कर चुके थे। 

सत्संगियों के हमले में एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार सहित कई Policeकर्मी घायल हो गए। इसके बाद Police ने भी बल प्रयोग करके सत्संगियों को पीछे खदेड़ा।  Police ने भगवान टॉकीज से दयालबाग जाने वाली रोड को रोक दिया। लोगों से दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहा। इससे भगवान टॉकीज पर भारी जाम लग गया। राधा स्वामी सत्संग सभा के satsanghi Police-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। Police-प्रशासन और सत्संगियों के बीच शनिवार से ही तनाव का माहौल बना हुआ है।

बताते चलें कि शनिवार को प्रशासन ने सत्संगियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे में बुलडोजर चलाकर छह गेट ध्वस्त कर दिए। दिन में प्रशासन ने कार्रवाई की और रात में फिर से पहुंचे सत्संगियों ने डीइआई इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने टेनरी वाले रास्ते पर गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया। उन्होंने गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में satsanghi मौजूद रहे। 

इसे दबंगई कहें या हठधर्मिता। Police व पीएसी हटते ही सत्संगियों ने आम रास्तों पर फिर कब्जे कर लिए। रास्ते बंद कर कानून का मखौल उड़ाया। जिन गेट को तोड़ा था, वहां फिर नए गेट लगा दिए हैं। Police व प्रशासन ने सरकारी भूमि से जिन सत्संगियों को बेदखल किया। प्रशासन को चुनौती देते हुए फिर वहीं निर्माण खड़े कर दिए हैं। शूटिंग रेंज के पास जिस गेट को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त किया था। 

मौके से फोर्स हटते ही सत्संगियों ने रास्ते बंद कर दिए। बंद रास्ते से निकलते समय एक ग्रामीण और छात्र सत्संगियों के कोप का शिकार हो गए। खासपुर में रास्ते से हटाए गेट की जगह सत्संगियों ने लोहे के कंटीले तारों से बैरिकेडिंग कर दी। शाम को भारी संख्या में satsanghi ध्वस्तीकरण स्थलों पर पहुंचे। हाथों में लाठी, सिर पर हेलमेट पहने हुए सत्संगियों को देख ग्रामीण घरों में छिप गए। कानून व्यवस्था संभालने के लिए शाम को कोई Police व प्रशासन का नुमाइंदा मौके पर नहीं रहा।

आंखों के सामने उड़ा मखौल
दयालबाग में एक तरफ प्रशासन सत्संगियों को अवैध कब्जा से बेदखल करने के लिए बुलडोजर चला रहा था, दूसरी तरफ satsanghi गेटों को दोबारा खड़े कर रहे थे। Police फोर्स की आंखों के सामने कानून का मखौल उड़ा। मौके से गिरफ्तार कर सत्संगियों को Police ने रात में थाने से छोड़ दिया।

ग्रामीणों ने थाना न्यू आगरा Police पर सत्संगियों से मिलीभगत के आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि थाना न्यू आगरा Police सत्संगियों के हाथों बिक गई है। केस दर्ज होने के बाद भी किसी satsanghi को गिरफ्तार नहीं किया गया। प्रशासन की कार्रवाई के बाद satsanghi लोगों से अभद्रता व मारपीट कर रहे हैं।

सत्संगियों द्वारा Police पर लाठी बरसाने से एसओ सहित Police कर्मियों के घायल होने के बाद Police ने बल प्रयोग करके सत्संगियों को वहां से खदेड़ा। हालांकि satsanghi कुछ दूर जाने के बाद फिर से वहीं रुक गए। वह ग्राउंड से बाहर नहीं गए। कहीं न कहीं satsanghi Police पर भारी पड़ते दिख रहे हैं।   

सत्संगियों के आक्रोशित होने के बाद Police बैकफुट पर आ गई। Police ने तहसील में कागज दिखाने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। इसके बाद प्रशासन और Police की Team वापस लौट गई।