logo

Haryana व Chandigarh के सभी पुलिस स्टेशन CCTV की निगरानी में, पंजाब ने HC में कहा-काम जारी

 
Haryana व Chandigarh के सभी पुलिस स्टेशन CCTV की निगरानी में, पंजाब ने HC में कहा-काम जारी

Mhara Hariyana News, Chandigarh
Haryana और Chandigarh के सभी पुलिस स्टेशन में प्रवेश व निकास पर CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त वॉशरूम को छोड़ कर लगभग सारा इलाका इन Cameras की नजर में हैं। 
यह जानकारी Haryana सरकार व यूटी प्रशासन ने Highcourt में दी है। पंजाब सरकार ने बताया कि CCTV कैमरे लगाने का काम जारी है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस पर Highcourt ने पंजाब सरकार को अगली सुनवाई पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।

इस मामले में Gangster कौशल ने याचिका दाखिल कर बताया था कि उसके खिलाफ बड़ी संख्या में मामले दर्ज हैं। सिर्फ Haryana में उसके खिलाफ 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं। याची ने कहा कि वह इस समय संगरूर की जेल में बंद है और उसे आशंका है कि अन्य मामलों में पूछताछ के लिए लेकर जाते वक्त उसका Encounter किया जा सकता है। 
इस मामले में Highcourt ने Haryana व पंजाब दोनों के डीजीपी से जवाब मांगा था। पंजाब के डीजीपी ने आरोपों से इनकार किया और बताया था कि याची ने ऐसी कोई शिकायत पहले नहीं की थी।

Highcourt ने सुनवाई पर सभी पुलिस स्टेशन में CCTV Cameras को लेकर तथा जांच के दौरान वीडियोग्राफी पर जवाब मांगा था। Haryana सरकार ने कहा कि प्रवेश व निकास पर CCTV कैमरे मौजूद हैं लेकिन सीआरपीसी में जांच की वीडियोग्राफी का कोई प्रावधान नहीं है।

Highcourt ने डीजीपी को फटकार लगाते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट जब यह कह चुका है कि प्रवेश, निकास, लॉकअप, बरामदा, रिसेप्शन, ऑफिसर का कमरा सभी CCTV की निगरानी में होने चाहिए। साथ ही CCTV में ऑडियो का ऑप्शन तथा इसका रिकॉर्ड कम से कम 18 माह तक रखना चाहिए। राज्य सरकार को पावर बैकअप की व्यवस्था करनी चाहिए। कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर इस बारे में Haryana, पंजाब व यूटी प्रशासन को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था।