दादरी में नेशनल हाईवे-152 पर दुर्घटना: असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई कार, प्रॉपर्टी डीलर की मौत
Mhara Hariyana News, Dadri (Haryana) : मृतक Omparkash सोमवार शाम अपनी गाड़ी में सवार होकर गुरूग्राम से Rajasthan के खेतड़ी जा रहा था। वहां उसने जमीन ली हुई है और उसे संभालने के लिए ही वो जा रहा था। Omparkash जब NH 152-डी पर दादरी के समीप पहुंचा तो उसकी कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
चरखी दादरी में गुरूग्राम निवासी एक Property Dealer की नेशन हाईवे-152 डी पर हुए हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरूग्राम निवासी Omparkash (45) के रूप में हुई है। दादरी सदर थाना Police ने मंगलवार दोपहर सिविल Hospital में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। इस संबंध में इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई है।
Police को मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार Omparkash सोमवार शाम अपनी गाड़ी में सवार होकर गुरूग्राम से Rajasthan के खेतड़ी जा रहा था। वहां उसने जमीन ली हुई है और उसे संभालने के लिए ही वो जा रहा था।
Omparkash जब NH 152-डी पर दादरी के समीप पहुंचा तो उसकी कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल Omparkash को उपचार के लिए दादरी सिविल Hospital ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषि कर दिया।
वहीं, सदर थाना Police ने शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचित किया। मंगलवार को परिजन दादरी पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद Police ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। जांच अधिकारी हेड कांंस्टेबल सुरेंद्र ने बताया कि इस संबंध में 174 सीपीआरसी की कार्रवाई की गई है।