पंचकूला महिला SHO की महाराष्ट्र के वर्धा में हादसे में मौत; Raid करनी गई थी मुंबई, लौटते समय Truck से टकराई जीप

 

Mhara Hariyana News, Chandigarh
हरियाणा के पंचकूला में महिला थाने में तैनात SHO नेहा चौहान की महाराष्ट्र में Road Accident में मौत हो गई। हादसा वर्धा जिले में सुबह 7:30 बजे हुआ। वह अपनी टीम के साथ एक मामले में Raid करने गई थी। Raid के बाद जब वह वापस आ रही थी तो उनकी हरियाणा पुलिस की जीप एक Truck से टकरा गई। इसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, टीम के अन्य सदस्यों की हालात ठीक बताई जा रही है।

ओवरटेक करते हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तब जब हुआ जब जीप ड्राइवर साथ चल रहे Truck को ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान जीप Truck से टकरा गई और उसमें बैठी नेहा चौहान गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ ही देर में हादसे के बाद नेहा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

नेहा के हैं तीन छोटे बच्चे
मृतक इंस्पेक्टर नेहा चौहान के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। सबसे बड़ी बच्चे की उम्र लगभग 9 साल की है। उनकी मौत की सूचना पर सेक्टर 5 महिला थाने में कर्मचारी गमगीन हैं। कोई बात करने को तैयार नहीं है। साथ के कर्मचारी नेहा चौहान को याद करके रोते हुए नजर आ रहे हैं।

SBI बैंक के कैशियर से 25 हजार व सोने की चेन लूटी 
रोहतक रोहतक में SBI बैंक के कैशियर से बदमाशों ने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना उस समय हुई जब वह कार से क्रेडिट कार्ड लेने गया था। इसी दौरान युवक ने पहले नाम पूछा और फिर पिस्तौल तानकर अन्य साथियों के साथ मिलकर कैश और चेन लूट ली। बाद में मुंह पर बट मारते हुए वहां से फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।

झज्जर के गांव चिमनी निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक के गांव आंवल स्थित SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में कैश ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को उसने अपनी कार बैंक के पास में ही खड़ी की थी और वह अपना क्रेडिट कार्ड कार में ही भूल आया था। जब उसे क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ी तो शाम को वह गाड़ी में से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए गया।

पिस्तौल के बल पर 25 हजार और सोने की चेन छीनी
जब उसने अपनी कार का लॉक खोला तो उसके पास एक युवक आया जिसने पहले पूछा कि आपका नाम विकास है। हां भरने के बाद उसने पिस्तौल तान दी और पीछे से 2 युवकों ने उसकी तलाशी लेनी शुरू कर दी।

युवकों ने 25 हजार और गले से सोने की चेन छीन ली। उनमें से एक युवक ने कहा वह कुछ लिए हुए नहीं है, यह कहते ही उसने पिस्तौल का बट मुंह पर मारा।