CNG Cars 2022: भारत में इस साल लॉन्च हुईं ये धांसू कारें, मिलता है जोरदार माइलेज

CNG Cars in India: भारत में फिलहाल 13 CNG मॉडल की बिक्री हो रही है, इनमें मारुति सुजुकी की कार सबसे ज्यादा हैं. जिस तरह सीएनजी कार लोकप्रिय हो रहे हैं, टाटा, मारुति, हुंडई जैसी ऑटो कंपनियां सीएनजी पोर्टफोलियो बढ़ा रही हैं. यहां देखें 2022 में लॉन्च हुईं सीएनजी कारें.
 

Maruti Alto K10 CNG/ Celerio CNG/ S-Presso: मारुति ने ऑल्टो K10, सेलेरियो और एस-प्रेसो के सीएनजी वर्जन भी लॉन्च हुए हैं. ये तीनों हैचबैक कार पेट्रोल के साथ सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश की गई हैं. इनमें 1.0L K10C इंजन की पावर मिलती है. इनमें मारुति ऑल्टो K10 33.85 km/kg के माइलेज के साथ आती है. वहीं, सेलेरियो सीएनजी का माइलेज 35.6 km/kg, जबकि एस-प्रेसो का माइलेज 32.73 km/kg है. (Photo: Maruti Suzuki)

Maruti Dzire CNG/ Swift CNG: मारुति सुजुकी डिजायर और स्विफ्ट देश की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक हैं. यह दोनों ही कार फीचर्स और प्रीमियम पैकेज के साथ ग्राहकों को आकर्षित करती हैं. इनमें 1.2L 4 सिलेंडर इंजन की पावर मिलती है. माइलेज की बात करें, तो डिजायर सीएनजी 31.12 km/kg का माइलेज देती है, जबकि स्विफ्ट सीएनजी मॉडल का माइलेज 30.9 km/kg है. (Photo: Maruti Suzuki)

Maruti CNG/ Toyota Glanza: मारुति सुजुकी और टोयोटा ग्लैंजा देश के पहले प्रीमियम हैचबैक मॉडल हैं, जो फैक्ट्री-फिट CNG किट के साथ लॉन्च हुए हैं. इनमें मारुति बलेनो सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 8.28 लाख रुपए, जबकि टोयोटा ग्लैंजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.43 लाख रुपए है. दोनों कार में 1.2L K12 बाई-फ्यूल सीएनजी इंजन की पावर मिलेगी. (Photo: Maruti Suzuki/Toyota)

Tata Tiago CNG/ Tigor CNG: टाटा ने भी सीएनजी कार पोर्टफोलियो को बेहतर करते हुए टियागो और टिगोर के सीएनजी वर्जन को लॉन्च किया है. ये दोनों देश की सबसे सुरक्षित करों में से एक हैं, जो 10 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत से कम में आती हैं. ये कार 26.49 km/kg तक का माइलेज दे सकती हैं. इनमें 1.2L Revotron पेट्रोल और 1.2L Revotron Bi-Fuel CNG ऑप्शन मिलते हैं.

Maruti XL6: मारुति एक्सएल6 देश की सबसे पैसा वसूल और प्रैक्टिकल एमपीवी कार में से एक है, जो किआ केरेंस जैसी कार को टक्कर देती है. एक्सएल6 के सीएनजी वर्जन को 12.24 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसमें 1.5L K5C इंजन की पावर मिलती है. यह कार 26.32 km/kg का माइलेज देती है.