Mahindra XUV400 EV: 15.99 लाख में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक SUV, टाटा नेक्सन ईवी को देगी टक्कर
Mahindra XUV400 EV: Electric SUV launched in 15.99 lakhs, will compete with Tata Nexon EV
Mahindra XUV400 EV Price: भारतीय एसयूवी स्पेशलिस्ट कंपनी Mahindra ने पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 EV को ल़ॉन्च कर दिया है. इस कार को 15.99 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है. वहीं, सबसे महंगे वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए है. हालांकि, ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं और हर वेरिएंट की शुरुआती 5,000 यूनिट की बुकिंग के लिए लागू रहेंगी. इसके बाद लेटेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्राइस बढ़ाए जा सकते हैं.
महिंद्रा ने XUV400 EV को दो वेरिएंट- EC और EL में लॉन्च किया है. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी. वहीं इसकी डिलीवरी मार्च से शुरू किए जाने की उम्मीद है. फिलहाल Tata Nexon EV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. अब देखना होगा कि महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी के आने से टाटा नेक्सन ईवी की बिक्री पर कितना असर होगा.
Mahindra XUV400 EV: बैटरी और रेंज
महिंद्रा XUV400 EV दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है. इसके EC वेरिएंट में 34.5kWh का बैटरी पैक और EL वेरिएंट में 39.4kWh का बैटरी पैक मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ये कार 8.3 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 150 kmph है. एक बार फुल चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक एसयूवी का 34.5kWh बैटरी वर्जन 375 km और 39.4kWh बैटरी वर्जन 456 km दौड़ेगा.
यह खबर अपडेट हो रही है….