स्कूटर में कार जैसे एडवांस्ड फीचर्स, H-Smart टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुई एक्टिवा 125 
​​​​​​​

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने   'एक्टिवा 125' 'Activa 125' को किया लांच
 

Mhara Hariyana News, New Delhi, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया Honda Motorcycle & Scooter India  (HMSI) ने अपनी सबसे पॉपुलर स्कूटर 'एक्टिवा 125' 'Activa 125' को H-Smart टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में कंपनी ने कार जैसे फीचर दिए गए हैं। इस स्कूटर में एक अपडेटेड डिजिटल डिस्प्ले updated digital display भी दिया गया है, जो रीयल-टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज और डिस्टेंस टू एम्पटी Real-time mileage, average mileage and distance to empty
की जानकारी देगा।

इसके अलावा नया एक्टिवा 125 स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट फाइंड Activa 125 Smart Safe, Smart Unlock, Smart Start and Smart Find जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी ने हाल ही में H-Smart टेक्नोलॉजी फीचर के साथ लॉन्च एक्टिवा 110 को लॉन्च किया था। कंपनी ने स्कूटर को BS 6 फेज-II एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट भी किया है।

4 वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे
कंपनी ने इसे चार वैरिएंट ड्रम, ड्रम अलॉय, डिस्क और H-स्मार्ट वैरिएंट Four variants Drum, Drum Alloy, Disc and H-Smart variant
में लॉन्च किया है। इसके शुरुआती बैस वैरिएंट 'ड्रम' की एक्स-शोरूम कीमत 78,920 रुपए से शुरू होती है जो टॉप एंड वैरिएंट 'H-स्मार्ट' में 88,093 रुपए तक जाती है। स्कूटर को पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। इनमें पर्ल नाइट स्टार्ट ब्लैक, हैवी ग्रे मेटैलिक, रिबेल रेड मेटैलिक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मिड नाइट ब्लू मेटैलिक शामिल हैं। हैवी ग्रे मेटैलिक कलर ऑप्शन ड्रम वैरिएंट में अवेलेबल नहीं है।

एक्टिवा 125 : इंजन और पावर
स्कूटर में 125CC में सिंगल सिलेंडर PGM-FI अपडेटेड ऑन-बोर्ड डाइग्नोस्टिक-2 (OBD2) इंजन दिया गया है। इंजन eSP के साथ आता है, जो स्कूटर को साइलेंट तरीके से स्टार्ट करने के लिए तैयार करता है। ये इंजन 6250rpm पर 8.19 bhp की पावर और 5000rpm पर 10.4nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर ई-20 कंप्लाइंट पेट्रोल पर भी चलेगी।

एक्टिवा 125 : फीचर्स
नई एक्टिवा 125 में एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच, एक फ्यूल फिलर कैप, एक ओपन ग्लोवबॉक्स और एक LED पोजीशन लैंप के साथ एक LED हेडलैंप मिलते हैं। होंडा के इस स्कूटर का माइलेज बढ़ाने के लिए इसमें बेहतरीन टायरों का भी यूज किया गया है। इंजन eSP के साथ आता है, जो स्कूटर को साइलेंट तरीके से स्टार्ट करने के लिए तैयार करता है।