BIKE COMPETITION:Royal Enfield को पछाड़ने आ गयी सस्ती धुमां उड़ने ये बाइक, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे बम्ब फाड़ फीचर्स,

BIKE COMPETITION: Cheap smoke blowing bike has come to beat Royal Enfield, Bomb Phad features like traction control,
 

यामाहा FZ-X की कीमत 1,36,900 रुपये एक्स-शोरूम से चालू कर दी जाती है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है, इसमें Matte Copper, Matte Black and Metallic Blue का ऑप्शन है. इस बाइक को Yamaha FZ-S Fi प्लेटफॉर्म पर निर्माण किया गया है और इसके अधिकांश मुख्य घटक स्ट्रीट फाइटर से लिए हुए हैं.

इस बाइक के साथ Yamaha Retro-Modern सेगमेंट को टारगेट कर रही है, जिसमें अभी TVS Ronin and Royal Enfield Hunter 350 जैसी बाइक काफी पॉपुलर हैं. यह Bike Modern, Advanced Features से लैस और किफायती है. सेगमेंट में यह एक सबसे सस्ती रेट्रो बाइक शामिल है|

Yamaha FZ-X traction control के साथ आती है. इसमें एक All-LED headlight और टेललाइट भी है. बाइक में नया  LCD Instrument Cluster भी है, जिसमें Call & SMS Alerts, Mileage, Parking, Malfunction और सर्विस अलर्ट जैसी सुविधाओं को Yamaha Y-Connect ऐप के जरिए देखा जा सकता है. 

अन्य विशेषताओं में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के ठीक नीचे एक USB Charging Port, Offset Fuel Tank Cap और सीधे हैंडलबार के साथ एक टक-एंड-रोल सिंगल-पीस सीट शामिल है.  Yamaha FZ-X भारत की मार्केट में TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer, Aprilia SXR 125, TVS Ronin और Royal Enfield का मुकाबला करती है.

इसमें Single-channel ABS and side-stand engine cut-off फीचर भी मिलता है. इसके अलावा यामाहा की आधिकारिक एक्सेसरीज लिस्ट में Engine guard, seat cover, tank grips and chrome rear view mirror शामिल हैं. 

बाइक में FZ-S वाला 149cc एयर-कूल्ड इंजन फिट किया गया है. यह 12.4PS और 13.3Nm का पावर आउटपुट देता है, जो5-speed transmission के साथ जोड़ा गया है.  यह इंजन Bajaj Pulsar 125 से सिर्फ 0.6PS ज्यादा पावर पैदा करता है.

मोटरसाइकिल में Gated front fork and rear monoshock है. एलॉय व्हील के साथ ब्लॉक-पैटर्न टायर्स हैं. मोटरसाइकिल में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. बाइक का वजन 139kg तक है, जो FZ-S Fi से 2kg भारी किया गया है. इसमें 165mm का अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया हैं