घरेलू कंपनी ने जिंक एलॉय बॉडी के साथ लॉन्च की नई Water proff स्मार्टवॉच

 

Mhara Hariyana News, New Delhi
घरेलू कंपनी Boult ने अपनी नई स्मार्टवॉच Boult Striker Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है। Boult Striker Plus के साथ 1.39 इंच की डिस्प्ले है जिसके साथ एचडी प्लस रिजॉल्यूशन मिलती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और स्मार्ट हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं। Boult Striker Plus के साथ जिंक एलॉय की बॉडी दी गई है।

Boult Striker Plus की कीमत
Boult Striker Plus की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी की साइट से खरीदा जा सकेगा। Boult Striker Plus ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और एमरल्ड कलर में उपलब्ध है।
Boult Striker Plus की स्पेसिफिकेशन
Boult Striker Plus के साथ 1.39 इंच की HD राउंड डिस्प्ले मिलती है जिसकी पीक ब्राइटनेस 350 है। इसके साथ एक क्राउन भी मिलता है। इसमें ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी मिलती है और कॉलिंग के लिए अलग से माइक और स्पीकर मिलते हैं।
Boult Striker Plus के साथ SpO2 सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रेशर सेंसर, पीरियड ट्रैकर और स्लीप मॉनिटरिंग मिलती है। इसके साथ 120 से अधिक स्पोर्ट्स ट्रैकिंग फीचर मिलते हैं जिनमें क्रिकेट, रनिंग, साइकलिंग, योग और स्विमिंग आदि शामिल हैं। Boult Striker Plus के साथ 150 वॉच फेसेज मिलती हैं।
इसके साथ AI वॉयस असिस्टेंट एपल सिरी और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। Boult Striker Plus पर फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन मिलेंगे। इसके साथ वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिलती है। वॉच के साथ अलार्म क्लॉक, स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।