सिरसा में मलिक टोयोटा ने की नई इनोवा हाईक्रॉस की ग्रांड लॉचिंग
 

 

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। मलिक टोयोटा ने सोमवार को सिरसा शोरूम पर टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की ग्रांड लॉचिंग की। इस मौके पर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, टोयोटा कंपनी द्वारा इस सेगमेंट में लॉन्च की गई। यह पहली सेल्फ चार्चिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एमपीवी है।

मलिक टोयोटा के प्रबंध निदेशक अक्षय मलिक ने गाड़ी की खूबियों बारे जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्राहक काफी समय से टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टोयोटा इनोवा पहले से ही अपने सेगमेंट में लीडर रही है, जिसे अपने कम्फर्ट व परफॉरमेंस के लिए जाना जाता रहा है। नई इनोवा हाईक्रॉस को एक एसयूवी की लुक के साथ टोयोटा की मानी हुई हाइब्रिड टेक्नॉलजी के बेजोड़ मेल के साथ मार्केट में उतारा गया है।

ये है गाड़ी की खूबियां

हाइब्रिड टेक्नॉलजी के कारण यह इस सेगमेंट की पहली गाड़ी है, जोकि 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। उन्होंने बताया कि जैसा की टोयोटा अपनी डूरेबिलिटी के लिए जानी जाती है, इनोवा हाईक्रॉस में आपको हाइब्रिड बैटरी की 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दी जाती है। इसमें सभी लग्जरी फीचर्स जैसे की बड़ा पेनारोमिक सनरुफ, वेनटीलेटिड सीट, एल ई डी हेडलैम्प, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक ए.सी. आदि मौजूद हैं।

दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी गाड़ी

यह गाड़ी दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी, जिसमें ग्राहक हाइब्रिड या पेट्रोल इंजन में से चुन सकते हैं। इनोवा हाईक्रॉस के सभी मॉडेल्स आपको ऑटोमैटिक सी वी टी ट्रांसमिशन के साथ मिलते हैं। सेफ्टी की अगर बात करें तो इनोवा हाईक्रॉस में आपको 6 एयरबैग मिलते हैं। साथ ही बेस्ट इन क्लास ब्रेकिंग के लिए चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक आते हैं, जोकि एबीएस व ईबीडी की मदद से बेहतरीन ब्रेकिंग प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें व्हाइट, पर्ल व्हाइट, सिल्वर, ऐटिटूड ब्लैक, स्पारकलिंग ब्लैक और बलेकिश अगेहा कलर आते हैं। इस मौके पर जीएम हरीश ठाकुर, सिरसा एसएम जितेंद्र पाल सिंह सहित अन्य कंपनी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।