Nissan Magnite पर 70 हज़ार तक की भारी छूट, मात्र इतने में ले जाइए गाड़ी अपने घर, जल्द जाने डिटेल 

Huge discount of up to 70 thousand on Nissan Magnite, just take the car to your home, know the details soon
 

Nissan Magnite 2022 Stock clear sale. 4-Star सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली बढ़िया SUV गाड़ी अगर लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप Nissan Magnite का चुनाव कर सकते हैं. कंपनी ने ग्राहकों के लिए जबरदस्त और शानदार ऑफर प्रस्तुत किया है जो कि महज कुछ समय के लिए ही लागू है.

nissan magnite on road price, nissan magnite price in india, nissan magnite review, nissan magnite sunroof, nissan magnite xl, nissan magnite top model price

महत 5.9 लाख रुपए के कीमत शुरू होने वाले Nissan की इस गाड़ी पर कंपनी के तरफ से ₹72000 का डिस्काउंट जारी किया गया है जिसके वजह से इस गाड़ी की कीमत महज 5.2 लाख रुपए आएगी. गाड़ी में तमाम प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जिसके तहत यह गाड़ी किसी भी बड़े ब्रांड के महंगे गाड़ी को कंपटीशन देती है. यह ऑफर केवल 2022 के उपलब्ध मॉडल पर ही लागू रहेगा.

nissan magnite के फीचर्स की डिटेल 
nissan magnite engine power
nissan magnite xe features
nissan magnite sunroof
nissan magnite ground clearance
nissan magnite top model price
nissan magnite xv premium
nissan magnite on road price

गाड़ी में अराउंड मॉनिटर दिया गया है जिसकी वजह से आप गाड़ी के भीतर बैठे हैं आगे पीछे दाएं बाएं हर जगह के स्थिति गाड़ी के भीतर लगे हुए कैमरे की मदद से देख सकते हैं. गाड़ी में कनेक्टिविटी के लिए एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर दिए गए हैं और साथ ही साथ बिग डिस्पले स्क्रीन भी दिया हुआ है.

Also Read: MARUTI SUZUKI CARS: इस कार की कीमत बढ़ी इतनी की रुकने का नाम नही, हो गयी 27 हजार रुपए महंगी , E-20 पेट्रोल पर दोड़ेगी चीता की स्पीड में

nissan magnite 2 साल तक कंपनी करेगी मेंटेनेंस.
ऑफर के तहत कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को 2 साल मेंटेनेंस जैसे खर्चों से मुक्ति दिया है और कहा है कि कंपनी खुद ही इन गाड़ियों का मेंटेनेंस करेगी ताकि उपभोक्ता निश्चिंत होकर गाड़ी चला सके. इसके साथ ही ऑफर में रेट ऑफ इंटरेस्ट को 6.99% कर दिया गया है ताकि सस्ता लोन लोगों को उपलब्ध कराया जा सके.

Also Read: Electric Scooter : धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री अब हुई भारत में, दिलचस्प कीमत सिर्फ 1 लाख रुपये से भी कम
nissan magnite माइलेज और परफॉर्मेंस
गाड़ी के माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी आसानी से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है जो कि अपने सेगमेंट में एक बेहतर माइलेज माना जाता है. पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है गाड़ी हर तरीके से लोगों के लिए शानदार विकल्प है.