i Phone 15 Android Phone : मार्केट में जल्द ही लांच होगा सभी स्मार्टफोन का बाप iPhone 15, नई जनरेशन का एंड्रॉयड फोन

i Phone 15 Android Phone: iPhone 15, the father of all smartphones will be launched soon in the market, new generation Android phone
 

iPhone 15 : यदि आप आईफोन  को लेकर अभी से एक्साइटेड हैं तो आपको बता दें कि एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल iPhone यूजर्स के लिए इसी साल मार्केट में आईफोन 15 लॉन्च किया जाने वाला है और उसमें आम खासियतों से हटकर यूजर्स को कुछ ऐसी खासियतें मिलेंगी जो अब तक आईफोन 15 के किसी भी मॉडल में देखने को नहीं मिली हैं. आज हम आपको इन्हीं खासियतों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

टाइप सी चार्जिंग पोर्ट

आपको जानकारी नहीं है तो बता दें कि इस बार iPhone 15 में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलने वाला है जिसकी बदौलत आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन वाले चार्जर से भी इसे चार्ज कर सकेंगे. ये एक बड़ी खूबी है जिसके बारे में शायद आपको अंदाजा भी नहीं होगा, इससे तमाम यूजर्स को फायदा मिलने वाला है.


बैटरी होगी पहले से धाकड़

इस बार  iPhone 15 की बैटरी और भी ज्यादा दमदार होने वाली है और कम्पनी ने इसके लिए काफी काम भी किया है. अगर आपको लग रहा है कि फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं इसमें नहीं होगी तो ऐसा नहीं है.

डिजाइन होगा पहल से दमदार

यदि बात करें डिजाइन की तो iPhone 15 का डिजाइन पहले से काफी ज्यादा दमदार होगा, इतना ही नहीं कंपनी इसका वजन ही कम रख सकती है जिससे ये यूजर्स के हाथ में लाइटवेट होगा.

कैमरा का नहीं होगा कोई तोड़

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार iPhone 15 का कैमरा बेहद दमदार होने वाला है, बात की जाए स्टेबलाइजेशन की तो इस मामले में मार्केट में इसका कोई तोड़ नहीं होगा ऐसे में यूजर्स को एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा