Kia Sonet Car: फीचर्स से डिजाइन तक, पुरानी और नई Sonet में है कितना फर्क?

 
Kia Sonet: डिजाइन से फीचर्स तक, नई और पुरानी Sonet में है कितना फर्क?


किआ ने सॉनेट के नए फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है. अगर आप भी 2024 Kia Sonet Facelift मॉडल को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको पहले इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आखिर पुरानी और नई सॉनेट में क्या फर्क है, बता दें कि डिजाइन से लेकर फीचर्स तक, पुरानी और नई Sonet में काफी कुछ बदल गया है.


2024 Kia Sonet Facelift की प्री-बुकिंग 20 दिसंबर से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी और इस कार को अगले महीने जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है. प्री-बुकिंग शुरू होने से पहले जानिए पुरानी और नई सॉनेट के बीच के सभी फर्क.

Kia Sonet 2024: डिजाइन


डिजाइन में आपको लोगों को कई बड़े बदलाव नजर आएंगे, कार की फ्रंट स्टाइलिंग में बदलाव किए गए हैं. अब नई सॉनेट में आपको रीडिजाइन एल शेप का एलईडी हेडलैंप और DRL (डेटाइन रनिंग लाइट) सेटअप नजर आएगा. पुरानी सॉनेट की तरह नए मॉडल में भी फ्रंट ग्रिल को बरकरार रखा गया है लेकिन इस बार ये ज्यादा नुकीली नजर आ रहा है.

नए मॉडल के फ्रंट बंपर में भी थोड़ा बदलाव किया गया है, फ्रंट बंपर में अब आप लोगों को नए स्लीक फॉग लैंप्स नजर आएंगे. पुरानी और नए दोनों ही मॉडल्स के साइड प्रोफाइल को एक जैसा रखा गया है लेकिन फेसलिफ्ट मॉडल में नए अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- आ गया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में भागेगा 151 किलोमीटर

कार के पिछले हिस्से की बात करें तो फेसलिफ्ट मॉडल में नए वर्टिकली ओरिएंटेड LED टेललैंप दिए गए हैं. केवल इतना ही नहीं, नए मॉडल में आपको दोनों टेललाइट्स को जोड़ने वाला एक लाइट बार दिया गया है. रियर बंपर को भी रीडिजाइन किया गया है और अब नए मॉडल में फॉक्स डिफ्यूज़र को शामिल नहीं किया गया है.

पुरानी और नई सॉनेट: फीचर्स में अंतर

नई और पुरानी सॉनेट के इंटीरियर लेआउट में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. लेकिन कुछ नए फीचर्स को जरूर जोड़ा गया है जैसे कि अब 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम नए ग्राफिक्स और अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल पैनल में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

नए मॉडल में फोर-वे इलेक्ट्रिक पावर ड्राइवर सीट, एलईडी एंबियंट साउट लाइटिंग, पेडल शिफ्टर, 7 स्पीकर Bose ऑडियो सिस्टम और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स मिलेंगी.

सेफ्टी फीचर्स भी हुए अपडेट, अब नए मॉडल में लेवल 1 ADAS फीचर्स को शामिल किया गया है, जैसे कि अब इस कार में फ्रंट कोलिजन अवॉयडेंस-असिस्ट, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसे खास फीचर्स मिलेंगे.

इसके अलावा HTX से ऊपर के सभी मॉडल्स में सेफ्टी के लिए चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), EBD, ABS, VSM, ESC, 360 डिग्री कैमरा, इमरजेंसी ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे.

पुरानी और नई सॉनेट की इंजन डिटेल

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नई और पुरानी सॉनेट के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. शुरुआती वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 82 bhp की पावर को जेनरेट करेगा, ये वेरिएंट्स आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलेंगे.

वहीं, ये कार 1 लीटर टर्बो इंजन के साथ भी आपको मिलेगी जो 118 bhp की पावर को जेनरेट करती है, इस इंजन के साथ आपको कार 7 स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमेटिक और 6 स्पीड कल्चलेस मैनुअल ऑप्शन में मिलेगी.

ये कार सिर्फ पेट्रोल ही नहीं डीजल ऑप्शन में भी आती है, इस कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 114 bhp की पावर को जेनरेट करता है. ये मॉडल 6 स्पीड iMT, 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलेगा.