MARUTI SUZUKI CARS: इस कार की कीमत बढ़ी इतनी की रुकने का नाम नही, हो गयी 27 हजार रुपए महंगी , E-20 पेट्रोल पर दोड़ेगी चीता की स्पीड में

MARUTI SUZUKI CARS: The price of this car has increased so much that there is no stopping, it has become expensive by 27 thousand
 

Maruti Suzuki India Limited ने इग्निस (Ignis) को अपडेट करके कुछ न्य लू का बनाकर ग्राहकों को चोंका दिया है। इसी के साथ साथ ही कंपनी ने कार के प्राइस में 27 हजार रुपए बढ़ाने का ऐलान करके और भी शॉक डाला है। Real Driving Emission (RDE) नॉर्म्स ने बोला कार में कई महत्वपूर्ण अपडेट करके कार को और भी बेहतर बना दिया हैं| बढ़े हुए दाम पर आज से बिक्री की जाएगी हैं। मारुति सुजुकी ने 16 जनवरी को अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 1.1% की बढ़ोतरी कर चुके थे।

इसके साथ ही कंपनी ने कार के सभी वैरिएंट में सेफ्टी फीचर भी एड करके और भी शानदार बना दी हैं। कार के सभी वैरिएंट अब electronic stability program(ESP) और hill hold assist जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आने वाली हैं। कंपनी ने कार के इंजन में Real Driving Emission (RDE) नॉर्म्स के अनुसार अपडेट में लेकर आ रहे हैं। इससे कार अब आगामी ई-20 पेट्रोल पर भी चलने में आसानी रहेगी|

मारुति सुजुकी इग्निस की एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपए से चालू करने के बारे में बात की जा रही है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 7.9 लाख रुपए बतायी जा रही है।

मारुति इग्निस का इंजन और पावर

Maruti Suzuki Ignis में 1.2-litre 4-cylinder K-12 BS6 compliant petrol engine फिट किया गया है। यह इंजन Maximum power of 83 PS तथा 113 Nm का peak torque generated करने में निपुणता हासिल है। Maruti Suzuki Ignis 5 Speed ​​Manual और 5 speed AMT gearbox option के साथ आती है। कार 20.89 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

इग्निस का केबिन और फीचर्स

इग्निस में भी Dual-tone black and light beige cabin में रूप में कार मिल सकती है। इसमें Dual-tone black and light beige cabin के साथ 7-inch touch-screen infotainment system लगाया गया है। इसमेंAndroid Auto and Apple CarPlay infotainment system भी मिलता है। safety features के लिए इग्निस में Dual Airbags, ABS, EBD, ISOFIX Seats, Seat Belt Pre-Tensioner & Guiding Lines के साथ reversing parking camera जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया हैं।

जनवरी में कंपनी की सेल्स में 12% की ग्रोथ 

Global Sales Maruti Suzuki में पिछले साल की तुलना में जनवरी 2023 में 12% की ग्रोथ के नजारे सामने आये। कंपनी ने इस दौरान 1,72,999 गाड़ियां बेचीं जा चुकी थी। वहीं भारत में कंपनी की सेल्स में 14% की ग्रोथ को देखा गया। इस दौरान मारुति ने देश में 1,55,199 गाड़ियां बिक्री में आई। कंपनी ने year-on-year (YOY) basis compact cars की बिक्री में 9.7% की बढ़ोतरी के साथ 95,781 वृद्धि दर्ज की गयी|