गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ Motorola का बेहतरीन फोन! मिलेगी 5000 mAh की धाकड़ बैटरी और धांसू परफॉर्मेंस के साथ, मात्र 247 रुपए में

 

New Delhi: अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं काफी बढ़िया फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस, स्टाइलिश लुक और खास तौर पर बड़ी बैटरी के साथ आए तो आपको एक नज़र Motorola के G04 फोन पर डाल लेनी चाहिए।

इस फोन से आपको सारी चीजें तो मिल ही जाती हैं इसी के साथ यदि आपका पैसों में भी हाथ तंग है। तो खास गरीबों (बजट सेगमेंट) में कंपनी ने फोन लॉन्च किया है। यानी आप इस मोबाइल को सिर्फ 247 रुपए देकर भी घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं इसको लेने का पूरा तरीका तथा इसमें आने वाले सभी फीचर्स।

Motorola G04 फोन के अंदर आते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
अगर हम Motorola G04 फोन के अंदर आने वाले फीचर्स की चर्चा करें तो इसमें आपको सबसे पहले एक 5000 mAh की मैसिव बैटरी देखने के लिए मिल जाती है, जिसमे आप सुबह से शाम ढलने तक कंटेंट कंज्यूम कर सकते हैं। साथ ही यदि आपका चार्ज खत्म हो जाता है तो फोन को चार्ज करने के लिए एक 10 Watt का चार्जर भी मिल जाता है।

यह फोन काफी प्रीमियम एस्थेटिक डिजाइन के साथ आता है जिसमे आपको 6.6 इंच की पंच होल डिस्प्ले मिल जाती है जो 90Hz का बढ़िया रिफ्रेश रेट देती है। इस फोन के अंदर आपको 4GB RAM तो मिलती ही है लेकिन RAM Boost फीचर की मदद से आप इसको 4GB और बढ़ा सकते हैं।

इसी के साथ आपको फोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है इसको आपलो 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फोन में Unisoc T606 Processor को लगाया गया है जो इस फोन की परफॉर्मेंस को और बढ़ा देता है तथा फोन को बिल्कुल भी लैग नहीं होने देता है। साथ ही आपको फोन में Dolby Atmos मल्टी डाइमेंशनल साउंड सिस्टम भी मिल जाता है।

बात करें यदि फोन के कैमरा प्रोफाइल की तो इसके रियर में आपको 16MP तथा फ्रंट में 5MP वाले AI पावर्ड कैमरा मिल जाते हैं, जो काफी बढ़िया फोटोस और वीडियो बनाते हैं।

Motorola G04 फोन को मात्र 247 रुपए में लाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें Motorola G04 फोन की वास्तविक कीमत 9,999 रूपए है लेकिन अभी यह फ्लिपकार्ट सेल में आपको मात्र 6,999 रुपए का मिल जायेगा।

वहीं यदि आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप मात्र 247 रुपए में भी इसको खरीद सकते हैं। दरअसल, इसके लिए आपको EMI का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा तथा 247 रुपए की आपकी मंथली EMI बन जायेगी जिसे आपको 24 महीनों तक देना होगा। MOTOROLA G04, MOTOROLA G04 battery, MOTOROLA G04 camera, MOTOROLA G04 features, MOTOROLA G04 gaming, MOTOROLA G04 offer, MOTOROLA G04 on emi, MOTOROLA G04 performance, MOTOROLA G04 price