Maruti Swift: Maruti की इस सस्ती कार कि घट गई बिक्री, नाराज हो गए लोग, ग्राहक खरीदने से बच रहे!

Maruti Swift: Sales of this cheap car of Maruti decreased, people got angry, customers avoided buying!
 

Maruti Swift: पिछले जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा बिकी 10 कारों में 7 मॉडल मारुति सुजुकी कि हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि भारतीय कार बाजार पर मारुति सुजुकी का कितना दबदबा बनाया जा चूका है. लेकिन, बीते महीने की एक पॉपुलर हैचबैक की बिक्री में गिरावट देखने को मिली. 


Maruti की इस सस्ती कार कि घट गई बिक्री, नाराज हो गए लोग, ग्राहक खरीदने से बच रहे! 

Maruti Swift Sales: पिछले जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा बिकी 10 कारों में 7 मॉडल मारुति सुजुकी कि हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि भारतीय कार बाजार पर मारुति सुजुकी का कितना दबदबा बनाया जा चूका है. लेकिन, बीते महीने की एक पॉपुलर हैचबैक की बिक्री में गिरावट देखने को मिली और लोग इस पर कितना भरोसा करते दिखाई दे रहे हैं. सालाना आधार पर स्विफ्ट की बिक्री कि कमी हो गयी है.


जनवरी 2023 महीने में बिक्री के मामले में मारुति स्विफ्ट तीसरे नंबर हो चुकी है. कंपनी ने इसकी कुल 16440 यूनिट की बिक्री क्र दी गयी हैं जबकि जनवरी 2022 में 19108 यूनिट ग्राहकों द्वारा खरीदी गयी थीं. यानी, सालाना आधार पर इसका बिक्री वॉल्यूम कि कमी आ रही है. इसकी बिक्री में लगभग 14 फीसदी की गिरावट तेजी से हो चुकी है. हालांकि, स्विफ्ट के बारे में अच्छी बात यह रही कि इतनी गिरावट के बावजूद यह टॉप-10 कारों में तीसरे नंबर पर अपना स्थान पाने में कामयाब रही.


सबसे ज्यादा खरीदी गयी 10 कारें 


जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा मारुति ऑल्टो बिकी (21,451 यूनिट) है. इसके बाद Maruti WagonR (20,700 यूनिट), Maruti Swift (16,560 यूनिट), Maruti Baleno (17,357 यूनिट), Tata Nexon (17,567 यूनिट), Hyundai Creta (16,037 यूनिट), Maruti Brezza (15,359 यूनिट), Tata Punch (16,006 यूनिट), Maruti Eeco (15,709 यूनिट) और Maruti Dzire (13,317 यूनिट) बिकी हैं.

मारुति लेके आयी नई कारें

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूत करने में भरपूर प्रयास कर रही है. हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने दो नए प्रोडक्ट मार्किट में किये थे, जो मारुति फ्रॉंक्स और मारुति जिम्नी  का नाम सामने आया हैं. इन्हें जल्द ही भारतीय कार बाजार में लॉन्च करके ग्राहकों तक पहुँचाया जायेगा. इनकी बुकिंग भी शुरू हो कर दी गयी है.