OnePlus Free Earbuds: वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन के साथ फ्री मिलेंगे ईयरबड्स, कंपनी दे रही ऑफर

OnePlus Free Earbuds: Free earbuds will be available with OnePlus' latest smartphone, company is offering
 


वनप्लस ने अनाउंसमेंट की है कि शुरुआती ऑफर के तौर पर इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. कंपनी के मुताबिक Nord CE 3 Lite खरीदने वाले कस्टमर OnePlus Nord Buds CE को मुफ्त में पाने के हकदार होंगे. इन ईयरबड्स की कीमत 2,999 रुपये है.


कहां मिलेंगे वनप्लस के फ्री ईयरबड्स
अगर आप वनप्लस की वेबसाइट या इसके एक्सपीरियंस स्टोर, अमेजन और दूसरे अथोराइज्ड स्टोर्स यह चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स से OnePlus Nord CE 3 Lite को खरीदते हैं, तो आपको वनप्लस के ईयरबड्स फ्री में मिल सकते हैं. इसके अलवा इस कॉम्बो के साथ OnePlus Nord Watch पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट (सिर्फ वनप्लस की वेबसाइट और स्टोर ऐप पर) भी मिल रहा है. ये ऑफर 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक सीमित है.

अगर आप इस डील को मिस कर देते हैं, तो भी आपको एक और मौका मिलेगा. 16 से 30 अप्रैल के बीच ये स्मार्टफोन खरीदने पर 500 रुपये की एक्स्ट्रा छूट दी जाएगी.