Oppo A59 5G Smartphone: ओप्पो का अनोखे डिजाइन वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! धांसू फीचर्स और 5000mAh का दमदार बड़ी बैटरी, जानिए फीचर्स

 

New Delhi: ओप्पो कंपनी एक विश्वसनीय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। ओप्पो ने अभी तक के रिकॉर्ड में एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले अनेकों स्मार्टफोन निकाले हैं, जिन्हें ग्राहकों ने खूब पसंद किये हैं। ओप्पो कंपनी ने अभी हाल ही में कम बजट के अन्तर्गत एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम Oppo A59 5G Smartphone है।

Oppo a59 5g smartphone price-
Oppo a59 5g smartphone price in india
Oppo a59 5g smartphone review
Oppo a59 5g smartphone amazon
Oppo a59 5g smartphone launch date in india
Oppo a59 5g smartphone price in india
Oppo a59 5g smartphone price in india flipkart
Oppo a59 5g smartphone price in india 6 128
Oppo a59 5g smartphone price amazon

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में अनेकों फीचर्स दिये हैं, स्मार्टफोन में स्पीड से भरपूर रैम दी गई है, और कैमरा क्वालिटी भी काफी तगड़ी मिल रही है, इसके बैटरी बैकअप के बारे में बता दे तो यह भी काफी लम्बे बेकअप वाली है। ओप्पो का अनोखे डिजाइन वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! धांसू फीचर्स और 5000mAh का दमदार बड़ी बैटरी, जानिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में आगे।

Oppo A59 5G Smartphone: ओप्पो में मिल रहे ये चकाचक फीचर्स
ओप्पो कंपनी ने अभी हाल ही में जो स्मार्टफोन लॉन्च किया है, उसकी तो बात ही निराली है। फोन की डिजाइन के बारे में जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योकि इसकी डिजाइन जरा हटके है। यह फोन सिल्क गोल्ड और स्टारी ब्लैक रंगो में उपलब्ध है। स्मार्टफोन दो वेरिएंट के साथ वॉच कर रहा है, एक 4जीबी रैम और दूसरा 6जीबी रैम। फोन में 90 हर्टज सनलाइट डिस्प्ले के साथ आ रहा है। यह फोन गैमिट सोशल मीडिया और गेमिंग के लिए दमदार अनुभव प्रदान करता है

Oppo A59 5G Smartphone: स्मार्टफोन में तगड़ी मिल रही बैटरी व शानदार कैमरा
ओप्पो कंपनी के नए लॉन्च स्मार्टफोन में तगड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है, इसमें 5000mAh का दमदार बड़ी बैटरी के साथ बैकअप है। जो आराम से फोन को पूरे दिन तक चलाने में सक्षम रखेगा। फोन में 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ में मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा एवं सपोर्ट के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।