Poco C51: पोको के लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू, कीमत 8 हजार रुपये से भी कम

Poco C51: The sale of Poco's latest smartphone has started, the price is less than 8 thousand rupees.
 


Poco C51 को हाल में भारत में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है. इसे फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इस फोन की शुरुआती कीमत वैसे ही काफी बजट में रखी गई है, साथ में आप कुछ शानदार बैंक ऑफर भी पा सकते हैं.


पोको के इस नए स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो जी36 चिपसेट दिया गया है. ये डिवाइस एंड्राइड 13 गो एडिशन पर चलता है. इस फोन पर कम से कम 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. आइए जानते हैं इस फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन के बारे में…

POCO C51 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का LCD पैनल दिया गया है, जो HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है. इसका टच सैम्पलिंग रेट 120 हर्ट्ज है.
इस स्मार्टफोन में कुल 7GB तक रैम (4GB RAM और 3 जीबी वर्चुअल रैम) और 64GB स्टोरेज मिलता है. इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, FM रेडियो और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

POCO C51 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वाट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.